एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर देखा. ट्रेलर में उनकी एक्टिंग देख एक्ट्रेस उनकी फैन हो गई हैं. साथ ही रश्मिका ने एक्टर की तारीफ में पोस्ट भी शेयर किया. वहीं, किंगडम एक्टर विजय ने भी इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया और रश्मिका को जवाब में तारीफ दी. इस तरह ये दोनों, जिन्हें लोग रूमर्ड कपल कहते हैं, एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए.
रश्मिका ने तारीफ में लिखे पोस्ट
पहले तो अपनी पोस्ट में रश्मिका फिल्म ‘किंगडम’ के ट्रेलर को देख तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा तुमसे कहती हूं कि अपनी एक्टिंग को इतने अच्छे से सीखना चाहती हूं कि तुम्हारे जितनी 50 प्रतिशत एक्टिंग भी कर पाऊं.' अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस लिखती हैं कि वह फिल्म रिलीज का इंतजार बेसब्री कर रही हैं.
I can’t wait for the 31st now!
We can see the fire @TheDeverakonda
You three geniuses!!
I am very very curious to see what you guys have created together.. @gowtam19 @anirudhofficial
can’t waittttt!!!!!!#KingdomOnJuly31st - let’s gooooo! https://t.co/OXBNNHTOvp— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) July 27, 2025
रश्मिका मंदाना की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए विजय देवरकोंडा ने भी रिएक्शन दिया है. वह लिखते हैं, ‘तुम सुपरस्टार हो. बहुत अच्छा लगता है कि तुमने इतना कुछ अचीव किया है. इसलिए मुझे शर्मिंदा ना करो. बस हमें अपना गोल्डन टच दो और फिल्म ‘किंगडम के ट्रेलर को एंज्वॉय करो.’
गर्लफ्रेंड के साथ टाइम बिताना चाहते हैं एक्टर
बीते दिनों विजय देवरकोंडा, जिनके बारे में रश्मिका मंदाना के साथ डेटिंग की अफवाह है. उन्होंने हाल ही में कहा है कि जीवन में आगे बढ़ने के साथ उन्हें एहसास हुआ है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता रहे हैं और वह इसे बदलने पर काम कर रहे हैं. सिनेमा विकटन से बातचीत के दौरान, विजय ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि काश वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा समय बिता पाते.
कब रिलीज होगी किंगडम?
किंगडम का ट्रेलर सामने आने के बाद हर कोई इसकी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि 31 जुलाई को इस फिल्म को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में आएगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.