trendingNow12549962
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'पुष्पा 2' के बाद 'द गर्लफ्रेंड' में नजर आएंगी रश्मिका, टीजर में सुनाई देगी रुमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की आवाज

Rashmika Mandanna Next Film: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' धूम मचा रही है. इसी बीच वो अपने अगले प्रोजेक्ट 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका टीजर 9 दिसंबर को रिलीज होगा, जिसमें विजय देवरकोंडा की आवाज सुनाई देगी, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Rashmika Mandanna Next Film The Girlfriend
Rashmika Mandanna Next Film The Girlfriend
Vandana Saini|Updated: Dec 09, 2024, 06:52 AM IST
Share

Rashmika Mandanna Next Film The Girlfriend: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' इस वक्त दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर दिन के साथ शानदार कमाई भी कर रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में चार दिन हो चुके हैं, जिसने तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इसी बीच रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, 'पुष्पा 2' के बाद रश्मिका 'द गर्लफ्रेंड' में नजर आने वाली हैं. 

इस फिल्म को लेकर भी उनके फैंस उतने ही एक्साइटेड हैं, जितने उनकी बाकी फिल्मों को लेकर रहते हैं. हाल ही में मेकर्स की ओर से फिल्म का एक पोस्ट जारी किया गया है, जिसमें ये बताया गया है कि फिल्म का टीजर सोमवार, 9 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और खास बात ये है कि इस टीजर में रश्मिका के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने अपनी आवाज दी है. मेकर्स ने कहा, 'विजय देवरकोंडा दुनिया को 'द गर्लफ्रेंड' से इंट्रोड्यूस कराएंगे'. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और टीजर के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geetha Arts (@geethaarts)

आज रिलीज होगा 'द गर्लफ्रेंड' का टीजर 

रश्मिका की इस फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का निर्देशन राहुल रविंद्रन कर रहे हैं. इसका टीजर पहले ही मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज हो चुका है. इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि ये रश्मिका के करियर की पहली सिंगल लीड फिल्म हैं. फिल्म का टीजर 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान रिलीज किया गया था. राहुल रविंद्रन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' एक रोमांटिक ड्रामा है. इस फिल्म में वो एक राइटर के किरदार में नजर आने वाली हैं. महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स के काम कर चुकीं रश्मिका एक अलग किरदार में नजर आएंगी.

'पुष्पा 2' सन्ध्या थिएटर भगदड़ में महिला की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, मालिक समेत 2 लोग गिरफ्तार

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका

इसके अलावा अगर 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इस समय वो अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता को काफी एंजॉय कर रही हैं. इसके अलावा, रश्मिका लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' में भी नजर आएंगे, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही वो हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी और  साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में भी दिखाई देंगी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}