trendingNow12090057
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

विजय देवरकोंडा के बारे में रश्मिका मंदाना ने बताई अनसुनी बातें, बोलीं- 'मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं'

Rashmika Mandanna on Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का नाम फैंस अक्सर जोड़ते हैं. हाल ही में रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान विजय के बारे में भी बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. 

विजय देवरकोंडा के बारे में रश्मिका मंदाना ने बताई अनसुनी बातें, बोलीं- 'मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं'
Geetu Katyal|Updated: Feb 01, 2024, 07:24 PM IST
Share

Rashmika Mandanna on Vijay Deverakonda: सितारों के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर कोई ना कोई खबर सामने आई रहती हैं. पिछले कुछ समय से रश्मिका और विजय का नाम भी एक साथ जोड़ा जा रहा था. हालांकि, दोनों ने ही साफ कर दिया कि शादी या सगाई से उनका कोई संबंध नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने विजय के बारे में एक बार फिर खुलकर बात की. आइए जानते हैं अभिनेत्री का अभिनेता के बारे में क्या कहना है. 

लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं रश्मिका और विजय

वी आर युवा नाम के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रश्मिका ने एक इंटरव्यू दिया है. इसी बातचीत के दौरान रश्मिका ने विजय के बारे में बात करते हुए कहा, "वीजू और मैं एक साथ बड़े हुए हैं इसलिए मैं अभी अपने जीवन में जो कुछ भी करती हूं, उसमें उसका योगदान होता है."

विजय से सलाह लेती हैं रश्मिका

रश्मिका अपनी लाइफ में विजय के इंपोर्टेंस की बारे में भी बताती हैं. वो कहती हैं, " मैं जो कुछ भी करती हूं उससे सलाह लेती हूं. मुझे उनकी राय की जरूरत होती है. मेरे पूरे जीवन में किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बहुत सपोर्ट किया है. इसी वजह से वो एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं वास्तव में बहुत-बहुत रिस्पेक्ट करती हूं." रश्मिका कहती हैं कि विजय मेरे फैसले नहीं लेते पर सलाह जरूर देते हैं.

रिलेशनशिप 'लव गुरु' हैं रश्मिका

रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए रश्मिका कहती हैं, "मैं बहुत से लोगों को जानती हूं, जो बात करना नहीं चाहते, पर एक-दूसरे को जानना चाहते हैं. ये कैसे होगा. आपको चीजों को शब्दों में बयां करना होगा." इसके बाद रश्मिका कहती हैं कि वो बहुत सारी लव एडवाइज दे सकती हैं, उन्हें लव गुरु कहना चाहिए.  

 

Read More
{}{}