trendingNow12677738
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'थामा' के सेट पर ऐसे नाइट शूट कर रहीं रश्मिका मंदाना, आयुष्मान संग पहली बार शेयर करेंगी स्क्रीन

Rashmika Mandanna का पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि जब फिल्म का नाइट शूट होता है तो वो क्या करती हैं.   

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना
Shipra Saxena|Updated: Mar 11, 2025, 09:05 PM IST
Share

Rashmika Mandanna Thama: रश्मिका मंदाना इन दिनों आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आगामी फिल्म 'थामा' की शूटिंग कर रही हैं' 'एनिमल'ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के नाइट शेड्यूल की एक झलक दिखाई. रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक में वह कार में सोती नजर आ रही हैं.

तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा,'नाइट शूट. मुझे नाइट शूट कितना पसंद है. एक दूसरी तस्वीर में रश्मिका अपनी वैनिटी में एक ट्रैवल कप पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जिस पर लिखा है,'थामा नाइट शूट.'आयुष्मान ने खुलासा किया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए 'थामा' की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई थी.

आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और उनके क्रू मेंबर्स फोन पर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच देख रहे हैं.भारत के फाइनल जीतने के बाद, अभिनेता और उनकी 'थामा' टीम ने जीत का जश्न मनाया. हालांकि, जश्न के बाद टीम धीरे-धीरे शूटिंग स्थल की ओर बढ़ गई.

आयुष्मान ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा,'शूट रुक जाती है जब इंडिया जीत जाता है.चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के जीतने पर.यह फिल्म खूनी पृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक प्रेम कहानी होने वाली है.आयुष्मान और रश्मिका की मुख्य जोड़ी के साथ इस परियोजना में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

कपूर खानदान की वो बहू, जिसकी एक गलती ने बिगाड़ दिया था चेहरा, लगने लगी थीं जोकर जैसी

आदित्य सरपोतदार ने किया निर्देशन 'थामा' 

'थामा' का निर्माण 'मुंज्या' फेम आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में किया गया है. नाटक की कहानी नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है. फिल्म एक ऐसे अथक इतिहासकार के बारे में है, जो प्राचीन ग्रंथों में खोजबीन करता है, स्थानीय पिशाच किंवदंतियों के बारे में भयावह सच्चाइयों को उजागर करता है. 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 
 

Read More
{}{}