trendingNow12527845
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

52 में 32 की लगती हैं रवीना, ब्लैक आउटफिट में बेटी राशा तो क्या...बाकी हसीनाएं भी पड़ गईं फीकी

Raveena Tandon ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों रवीना के चेहरे का लुक और उनका स्टाइल ऐसा है जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं. इतना ही नहीं उनके ब्लैक आउटफिट वाले लुक ने तो सर्दी में लोगों के पसीना ही छुड़ा दिया.

रवीना टंडन
रवीना टंडन
Shipra Saxena|Updated: Nov 23, 2024, 05:22 PM IST
Share

Raveena Tandon Look: एवरग्रीन एक्ट्रेस रवीना टंडन की खूबसूरती का पैमाना तय करना उनके फैंस के लिए काफी मुश्किल काम है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लेटेस्ट थ्रोबैक तस्वीरों शेयर की हैं. इसमें वह गॉर्जियस लग रही हैं. इन तस्वीरों में 52 साल की रवीना की फिटनेस और खूबसूरती को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. यहां तक कि उनके फैंस थ्रोबैक फोटोज पर जमकर प्यार उड़ेल रहे हैं. 

12 फोटोज से बढ़ाया पारा
इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरों की सीरीज शेयर कर रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा- 'पुरानी तस्वीरें, फरवरी 2024.' एक्ट्रेस ने एक साथ 12 तस्वीरों शेयर की हैं. जिसमें वो हर एक फोटो में कमाल की लग रही हैं. हर फोटो में उनका स्टाइल और फैशन सेंस गजब का है. इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा एक्ट्रेस की ब्लैक आउटफिट की फोटो पंसद आ रही है. उनकी ब्यूटीफुल पिक्चर्स को देख फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन-स्रीलीला की केमिस्ट्री ने 'किस्सिक' गाने में लगाई आग, रिलीज हुआ Promo

कमेंट सेक्शन में लगी आग

पोस्ट पर फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने रवीना की तारीफ कर कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी शेयर किया. वहीं एक फैन ने लिखा-वाह, चार्मिंग'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप एवरग्रीन हैं'. तीसरे ने लिखा- 'आप स्टनिंग हैं'.

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं.  ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर लुक में रवीना तस्वीरें शेयर करती हैं. इससे पहले हाल ही में रवीना ने कॉटन सलवार सूट में कई तस्वीरें क्लिक कराईं और फैंस के साथ सादगी भरे लुक की तस्वीरें शेयर की थीं. 

'शाका लाका बूम बूम' के संजू बनें दूल्हा, 'भुल भुलैया 3' के 'आमे जे तोमार' की कोरियोग्राफर दीक्षा संग लिए सात फेरे

रवीना की बेटी राशा का डेब्यू
रवीना टंडन हाल ही में बेटी राशा थडानी के साथ झारखंड स्थित वैद्यनाथ बाबा का दर्शन करने के लिए पहुंची थीं. अभिनेत्री ने द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन का संकल्प लिया है. इसी क्रम में वह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए हाल ही में पहुंची थीं. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 'आजाद' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. फिल्म में राशा के साथ लीड रोल में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे. 'आजाद' का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं.

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

 

Read More
{}{}