trendingNow12682897
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

20 साल की हुईं रवीना टंडन की 'लाडली बेटी', 'हीरोइन नं-1' को वीर पाहाड़िया ने किया बर्थडे विश

Rasha Thadani Birthday: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आज (16 मार्च) को अपना 20वां बर्थडे मना रहीं हैं. इस स्टारकिड की पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है. राशा थडानी अपने डांस मूव्स और शानदार एक्स्प्रेशन्स की वजह से फैंस के दिलों पर राज करतीं हैं.

Rasha Thadani Birthday
Rasha Thadani Birthday
Kajol Gupta |Updated: Mar 16, 2025, 08:07 PM IST
Share

Rasha Thadani Birthday: एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली और एक्ट्रेस राशा थडानी का आज 20वां जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके प्रशंसकों के साथ ही अभिनेता वीर पहाड़िया ने भी उन्हें खूबसूरत अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वीर पहाड़िया ने राशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया. राशा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए वीर पहाड़िया ने कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन की शुभकामनाएं हिरोइन नंबर-1.

मुंबई में हुआ जन्म 
बता दें एक्ट्रेस राशा थडानी का जन्म रवीना टंडन और अनिल थडानी के घर 16 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ. रवीना को दो बच्चे हैं. बेटी का नाम राशा है, तो वहीं बेटे का नाम उन्होंने रणवीर थडानी रखा है. रवीना ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था जिनका नाम छाया और पूजा है. 90 के दशक की टॉप एक्टर्स में शुमार रवीना तब 21 साल की थीं.

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की पढ़ाई 
वहीं, उनकी बेटी राशा की बात करें तो उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. राशा की रुचि शुरू से ही डांस और अभिनय में रही है. राशा ने इसी साल जनवरी में ‘आजाद’ फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ अभिनेता अमन देवगन नजर आए थे. अजय देवगन भी कैमियो भूमिका में दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. हालांकि, राशा के डांस ‘ऊई अम्मा’ को लोगों ने खूब पसंद किया.

'आजाद' की कहानी आजादी से पहले की है, जिसमें राशा ने गांव के जमींदार की बेटी का किरदार निभाया है. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में राशा थडानी, अमन देवगन के साथ अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मालिक, नताशा रस्तोगी, पियूष मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. (एजेंसी)

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}