trendingNow12801294
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मेरी सगी बहन एयर इंडिया...' प्लेन क्रैश पर बोलीं Reem Shaikh, ट्रोलर्स को लगाई फटकार

Reem Shaikh इस वक्त अहमदाबाद विमान हादसे पर रिएक्ट न करने को लेकर ट्रोल हो रही हैं. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह इस हादसे के बाद खूब रोई थीं. साथ ही उन्होंने रिएक्ट न करने की वजह बताई है.

'मेरी सगी बहन एयर इंडिया...' प्लेन क्रैश पर बोलीं Reem Shaikh, ट्रोलर्स को लगाई फटकार
Bhawna Sahni|Updated: Jun 15, 2025, 08:42 AM IST
Share

एक्टेस रीम शेख इस समय काफी ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. हाल ही में पैपराजी ने रीम को स्पॉट किया और इस दौरान उनसे अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर सवाल किया गया, जिस पर एक्ट्रेस बिना कोई जवाब दिए वहां से चली गईं. इसके बाद से ही रीम को लगातार ट्रोल किया जा रहा है कि इतने बड़े हादसे के बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी. यहां तक कि फिल्मकार  अशोक पंडित ने भी रीम को इस वजह से जमकर फटकार लगाई. हालांकि, अब एक्ट्रेसे भड़ास निकालते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने किस वजह से इस सवाल पर रिएक्ट नहीं किया.

रीम की बहन भी करती हैं एयर इंडिया में काम

रीम शेख ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी बहन एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स में से एक है. रीम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'सबसे पहले तो जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि मैं प्लेन क्रैश के बारे में नहीं जानती तो वह रुक जाएं. मेरी बहन एयर इंडिया में काम करती है. मेरी सगी बहन. जब दुर्घटना हुई, तो सबसे पहले मुझे इस बारे में पता चला था. मैंने उसे घर पर बैठकर रोते देखा, अपने साथी क्रू मेंबर्स की मौत पर शोक मनाते देखा. ये मेरे लिए सिर्फ एक हेडलाइन नहीं है, ये बहुत पर्सनल है.'

पैपराजी का सवाल नहीं था क्लियर
रीम ने आगे लिखा, 'दूसरी बात, जिस पैप ने मुझसे पूछा, उन्होंने कहा था, 'कल के बारे में कुछ बोलो' न कि 'कल के प्लेन क्रैश के बारे में कुठ बोलो.' ये दिल तोड़ने वाला है कि कितनी जल्दी लोग राय बना लेते हैं. अगर मैंने इस सवाल से दूरी बना रही थी तो ऐसा नहीं था कि मुझे घटना के बारे पता ही नहीं था, बल्कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मुझसे सीधे तौर पर इस बारे में पूछा ही नहीं गया, और मैं बिना पूछे इस सेंसिटिव मुद्दे पर नहीं बोलने वाली थी.'

Sitaare Zameen Par: CBFC ने चलाई आमिर खान की फिल्म पर कैंची, जिद्द पर अडे़ एक्टर

ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब
रीम ने आगे कहा, 'मैं अक्सर मीडिया के सामने खड़े होकर बात करने से बचती हूं. जो लोग मुझे असंवेदनशील कह रहे हैं, उन्हें यह समझने की जरूरत है कि मैं कैमरे के सामने पब्लिकली शोक नहीं मना सकतीं. मैं ऐसे एक्ट नहीं कर सकतीं और बाद में ऐसे रहूं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं. मैं ऐसी नहीं हूं.' रीम ने आगे बताया कि उनकी बहन इस हादसे के शिकार लोगों के साथ काम करती थी. एक्ट्रेस का कहना है कि वह भी अपनी बहन के साथ इस पर रोई थीं.

Read More
{}{}