trendingNow12778923
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

गाना गा रही थीं रेखा भारद्वाज... आयोजकों ने अचानक कर दी ऐसी हरकत, सिंगर ने सुनाई भोपाल कॉन्सर्ट की पूरी कहानी

Rekha Bhardwaj Concert: रेखा भारद्वाज एक बार फिर से अपने भोपाल कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने आखिरकार उस पूरे वाकये का खुलासा करते हुए बताया कि उस कॉन्सर्ट में आखिर हुआ क्या था.

गाना गा रही थीं रेखा भारद्वाज... आयोजकों ने अचानक कर दी ऐसी हरकत, सिंगर ने सुनाई भोपाल कॉन्सर्ट की पूरी कहानी
Bhawna Sahni|Updated: May 30, 2025, 07:41 AM IST
Share

Rekha Bhardwaj Concert: मशहूर सिंगर रेखा भारद्वाज ने अपनी जादुई आवाज से कई गानों को हिट बनाया है. हाल ही में रेखा भोपाल में हुए एक कॉन्सर्ट में अपनी जादुई आवाज से लोगों को मदहोश करती नजर आईं. हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अचानक कॉन्सर्ट रोकना पड़ा. जब वह ‘गेंदा फूल’ की प्रस्तुति दे रही थीं तो इस दौरान अचानक आतिशबाजी शुरू हो गई, जिसने उनके परफॉर्मेंस में खलल डाला. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. हालांकि, रेखा ने यहां गुस्सा करने की बजाय मामले को बहुत शांति से संभाला.

समय का तालमेल हो गया गड़बड़
हाल ही में न्यूज18 संग बातचीत में रेखा ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की. यह हादसा कॉन्सर्ट के आखिरी हिस्से में हुआ. रेखा ने बताया, 'मैंने अपना सेट पूरा कर लिया था, लेकिन किसी ने एक गाने की रिक्वेस्ट कर दी तो मैंने हांमी भर दी. मुझे लगता है कि आयोजकों ने कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद आतिशबाजी की प्लानिंग की हुई थी, लेकिन समय का तालमेल शायद कुछ गड़बड़ा हो गया.' रेखा ने कहा, 'मैं उस वक्त गाने में पूरी तरह डूबी हुई थी और अचानक आतिशबाजियों का शोर शुरू हो गया. यह बहुत तेज था और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था.'

रेखा को नहीं आया गुस्सा

रेखा के गाने के बीच में आतिशबाजी का शोर हो गया, इसके बावजूद उन्होंने गुस्सा नहीं दिखाया. सिंगर ने कहा, 'मुझे यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. हम संगीत और एकजुटता का जश्न मना रहे थे. हम सिर्फ नाचने-गाने वाले गाने नहीं गा रहे थे, हम एक अलग ही मूड में थे.' रेखा ने कहा कि उनकी चिंता सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस के लिए ही नहीं थी. उन्होंने बताया, 'मेरा पहला ध्यान मेरे पास में मौजूद बुजुर्ग लोगों पर गया. रात काफी हो चुकी थी. मुंबई जैसे शहर में रात 10:30 बजे तक संगीत बंद हो जाता है, लेकिन भोपाल में हम देर तक चलते रहे.' उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, 'हम में सामाजिक समझ की कमी है. हमारा मंत्र है कि अपने घर के सामने गंदगी न हो, बस. हम दूसरों के बारे में नहीं सोचते.'

रेखा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'ऐसे पलों में हमें पता चलता है कि हम कैसे व्यवहार करते हैं. मुझे लगता है कि मैंने यह इसलिए इतने अच्छे से संभाला क्योंकि मैं अब पहले से ज्यादा मैच्योर हो गई हूं. मैं एक बेहतर इंसान बनी हूं.'

कमाल की थी लोगों की ऊर्जा
रेखा ने बताया कि आतिशबाजी के बावजूद दर्शकों की ऊर्जा ने उन्हें संभाला. 'बाहर का माहौल बहुत खूबसूरत था. हल्की हवा, दर्शकों की भीड़ और उनकी ऊर्जा. जब दर्शक, बैंड और कलाकार की ऊर्जा मिलती है तो वह एक अलग ही अनुभव होता है. हम उसमें कोई रुकावट नहीं चाहते.' रेखा ने हंसते हुए इस घटना पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह वीडियो इतना वायरल कैसे हो गया, लेकिन मैं खुश हूं कि यह लोगों तक सकारात्मक रूप से पहुंचा.' उन्होंने कहा कि उनकी शांत प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी. 'मैं उस समय किसी अलग स्तर पर थी. यह कुछ ऐसा नहीं था जो मैंने प्लान किया था. यह बस अपने आप हो गया. मुझे खुशी है कि मैंने इसे गरिमा के साथ संभाल कर रखा.'

'शायद ये नजर का असर था'... प्रेग्नेंसी पर युविका चौधरी ने पहली बार किया खुलासा

बदल गया जीने का तरीका
रेखा का कहना है, 'जब आपके अंदर ईश्वर का वास होता है और आप दूसरों में भी उसे देख पाते हैं तो आपका जीने का तरीका बदल जाता है. मैं अब उस यात्रा पर हूं, जहां मैं उस दैवीयता को देख और महसूस कर रही हूं. यही मेरी जिंदगी को और सार्थक बनाता है.' रेखा ने अपने गानों के साथ-साथ शांत स्वभाव और दरियादिल स्वभाव से भी लोगों का दिल जीत लिया है.

Read More
{}{}