पहला मौका होगा जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ बड़े पर्दे पर बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स के तहत 'वॉर 2' में ये कारनामा देखने को मिलेगा. लेकिन इस बीच एक बुरी खबर है. वो ये कि फैंस का इंतजार बढ़ सकता है. वजह है जूनियर एनटीआर की चोट. खबरें आ रही हैं कि 'वॉर 2' की शूटिंग के दौरान जूनियर एनटीआर घायल हो गए. इस चलते डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने के आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में फिल्म का अगला शेड्यूल खिसक सकता है.
'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉर 2' की शूटिंग के दौरान जूनियर एनटीआर घायल हो गए. एक हादसे में उन्हें चोट लगी है. हुआ ये कि वह एक्शन सीन की तैयारी कर रहे थे. तगड़े एक्शन सीन्स के बीच उन्हें चोट लग गई. उनके हाथ में ये इंजरी हुई है.
जूनियर एनटीआर को लगी चोट
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जूनियर एनटीआर को डॉक्टरों ने दो महीनों का आराम करने की सलाह दी है. इस हादसे की वजह से 'वॉर 2' की शूटिंग पर भी असर पड़ सकता है. अब कहा जा रहा है कि वह अक्टूबर में अपना एंट्री सीन शूट करेंगे जो कि शिप पर फिल्माया जाएगा.
वॉर 2 के डायरेक्टर
चर्चा है कि 'वॉर 2' के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने वाले है. वह इसे सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं बल्कि फुल एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने वाले हैं. इसमें भर-भरकर एक्शन सीन्स और धमाकेदार गाने भी हो सकते हैं. जैसे पहले वॉर में गाने काफी पॉपुलर हुए थे.
वॉर में एक्ट्रेस कौन है
वॉर 2 में कियारा आडवाणी भी हैं. यह 2025 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म की लिस्ट में देवारा शामिल है जो अक्टूबर में दस्तक देगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.