trendingNow12659776
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या नीतू कपूर को नातिन ने सच में दिया धक्का? रिद्धिमा कपूर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Ridhhima Kapoor: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी बेटी समारा ने नानी नीतू कपूर को धक्का नहीं मारा. इवेंट में फोटोग्राफर्स के आगे केवल वह पोज देने की कोशिश कर रही थी. 

क्या नीतू कपूर को नातिन ने सच में दिया धक्का?
क्या नीतू कपूर को नातिन ने सच में दिया धक्का?
Kajol Gupta |Updated: Feb 25, 2025, 10:34 AM IST
Share

Samara Push Neetu Kapoor: हाल ही में आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. इससे पहले ये दोनों गोवा में क्रिश्चियन रीति से शादी कर चुके हैं. इस कपल की शादी मुंबई के ताज होटल में हुई थी. इनकी शादी में कई सेलेब्स पहुंचे थे. इसी दौरान रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा को भी मामा आदर जैन की शादी में स्पॉट किया गया था. मामा की शादी से समारा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि समारा ने अपनी नानी नीतू कपूर को धक्का मारा है. हालांकि इस वीडियो की असलियत क्या थी, वो अब सबके सामने आ गई है. इसका खुलासा खुद रणबीर कपूर की बहन ने किया है. 

काफी एक्साइटेड थी समारा  
दरअसल, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से खास बातचीत की. इस दौरान बेटी समारा साहनी के वायरल वीडियो के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उस वाकये को सोशल मीडिया पर काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और असल में ऐसा कुछ नहीं था. समारा अपनी नानी नीतू कपूर के साथ एक फ्रेम में आने पर भी नाराज नहीं थी और ना ही उसने नानी को धक्का दिया था. रिद्धिमा ने बताया कि समारा केवल पोज देने की कोशिश कर रही थी और इवेंट में फोटोग्राफर्स के होने से समारा काफी खुश और एक्साइटेड थी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

उसने नानी को धक्का नहीं दिया 
बातचीत के दौरान रिद्धिमा ने आगे कहा कि मेरी बेटी केवल पोज देने की कोशिश कर रही थी. वह परेशान नहीं थी. वो काफी ज्यादा एक्साइटेड थी. कार में भी वह कहते हुए आई थी कि हे भगवान, मुझे यकीन है कि वहां फोटोग्राफर होंगे और मैं ऐसे-ऐसे पोज दूंगी. उस वक्त पपराजी हमें साथ आने के लिए बोल रहे थे, वह सिर्फ अपने पोज देना चाहती थी. उसने अपनी नानी को धक्का नहीं दिया. 

मेरी बेटी हो गई कंफ्यूज 
इसी दौरान रिद्धिमा ने आगे बताया कि इंटरनेट पर हो रहीं बातों को लेकर मेरी बेटी कंफ्यूज हो गई है. वह तो पूछ रही है कि उसने नानी को कब धक्का दिया? मैं तो खुद पोज देने की कोशिश कर रही थी. मैं तो केवल कंफर्टेबल होने की कोशिश कर रही थी और पोज दे रही थी. मैंने नानी को धक्का नहीं दिया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

21 फरवरी को हुई आदर और अलेखा की शादी  
बता दें कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 21 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से मुंबई के ताज होटल में शादी की है. इस दौरान आदर जैन ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी और सिर पर गोल्डन कलर की पगड़ी और गले में हरे कलर के मोतियों की माला पहनकर दूल्हे के लुक में काफी जच रहे थे. वहीं इस खास मौके पर अलेखा आडवाणी ने मरून कलर का गोल्डन कामदार खूबसूरत लहंगा पहना था. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में चोकर हार और एक लंबा हार पहना और मांग टीका और सिर पर लाल रंग की ओढ़नी से किया. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}