trendingNow12220946
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ऋषि कपूर की बीमारी के वक्त जरा भी उदास नहीं थे नीतू और रणबीर? अब ऐसी ओछी बातें करने वालों पर बरसीं रिद्धिमा कपूर

Riddhima Kapoor: रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर के कैंसर होने के बाद परिवार को ट्रोल करने पर भी अपना पक्ष रखा. 

ऋषि कपूर की बीमारी के वक्त जरा भी उदास नहीं थे नीतू और रणबीर? अब ऐसी ओछी बातें करने वालों पर बरसीं रिद्धिमा कपूर
Geetu Katyal|Updated: Apr 25, 2024, 04:28 PM IST
Share

Riddhima Kapoor: नीतू कपूर ( Neetu Kapoor) और ऋषि  की बेटी रिद्धिमा कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू के दौरान भी अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. रिद्धिमा ने भाभी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर अपनी शादी तक के बारे में इस इंटरव्यू में बात की. साथ ही उन्होंने ऋषि कपूर के कैंसर होने के बाद परिवार को ट्रोल करने वाले लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया. आइए जानते हैं आखिर उन्होंने कहा क्या. 

रिद्धिमा कपूर ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

ऋषि कपूर को कैंसर होने के बाद कुछ लोग रणबीर और नीतू को यह कह कर ट्रोल करते थे कि उन्हें कोई परवाह और टेंशन नहीं है. हाल ही में गैलाटा इंडिया से बात करते हुए रिद्धिमा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया. वो कहती हैं उस समय परिवार को ही एक दूसरे का सहारा था. ऐसे में सभी को एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहना था. अगर नीतू कपूर परेशान दिखतीं तो उन्हें देख रणबीर और रिद्धिमा को भी टेंशन होती. 

'काश उठा लेती...' जब बेटी रिद्धिमा ने मिस कर दी थी पापा ऋषि कपूर की आखिरी कॉल; आज भी है इसका मलाल

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

परिवार ने देखा मुश्किल समय 

रिद्धिमा कहती हैं कि लोग नहीं जानते कि उनका परिवार किस मुश्किल दौर से गुजरा. सभी बस एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वो समय परिवार के लिए समय मुश्किल रहा. वो साझा करती हैं कि उस वक्त कोविड पीक पर था और लॉकडाउन भी था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

रकुल प्रीत सिंह ने खूबसूरत लुक के लिए खर्च की मोटी रकम, जानें 2 लाख के कुर्ता सेट में क्या है खास, देखें Photos

रिकवर कर रहे थे ऋषि कपूर 

बातचीत के दौरान रिद्धिमा बताती हैं कि उनके पापा समय के साथ रिकवर कर रहे थे. दवाई उन पर अच्छे से असर कर रही थी. हालांकि, अचानक से उनका तबियत में गिरावट आई और उनकी हालत बिगड़ गई. बता दें कि ऋषि कपूर का निधन साल 2020 में 30 अप्रैल के दिन हुआ था. 
 

Read More
{}{}