trendingNow12682137
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

राज कपूर की होली पार्टी में होती थी छेड़खानी! जब रणधीर कपूर ने खोले थे कई दबे राज; बोले- 'लड़कियों ने आना बंद कर दिया...'

Raj Kapoor Holi Parties: ये बाद हर कोई जानता है कि जब तक राज कपूर जिंदा थे तो हर साल होली के मौके पर अपने मशहूर आर.के. स्टूडियो में होली पार्टी रखा करते थे, जिसमें पूरी फिल्म इंडस्ट्री उमड़ पड़ती थी, लेकिन धीरे-धीरे इन पार्टियों का माहौल खराब होता चला गया, लड़कियों ने आना बंद कर दिया.

Legendary Raj Kapoor Holi Parties
Legendary Raj Kapoor Holi Parties
Vandana Saini|Updated: Mar 16, 2025, 07:53 AM IST
Share

Legendary Raj Kapoor Holi Parties: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर हर साल अपने मशहूर आर.के. स्टूडियो में होली पार्टी रखा करते थे, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के हर छोटे-बड़े कलाकार और टेक्निकल टीम के लोग शामिल होते थे. हालांकि, अब ये पार्टियां स्टूडियो में नहीं होतीं, लेकिन कपूर परिवार अक्सर इन यादों को शेयर करता है. एक बार कपिल शर्मा के शो में अभिनेता रणधीर कपूर ने इन पार्टियों के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे समय के साथ इनका रंग-रूप बदल गया.

रणधीर कपूर ने बताया कि पहले होली पारंपरिक माहौल में मनाई जाती थी, लेकिन जब से पक्के रंगों का चलन बढ़ा, तो सब कुछ बदलने लगा. लोग इतने रंगों में रंग जाते थे कि पहचानना मुश्किल हो जाता था. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अजनबी लोग भी पार्टी में आने लगे और एक-दूसरे को छेड़ने लगे, जिससे माहौल बदल गया. लोग एक-दूसरे को पहचानते नहीं थे. इसके चलते कई लोगों ने आना बंद कर दिया. रणधीर कपूर ने आगे बताया कि जब लड़कियों ने इन पार्टियों में आना बंद कर दिया, तो मजा भी कम हो गया. 

धीरे-धीरे लड़कियों ने आना बंद कर दिया 

उन्होंने कहा, 'लड़कियों को अपने बाल और नाखून खराब होने की चिंता रहती थी, इसलिए उन्होंने आना बंद कर दिया. फिर हमें भी वो पुरानी मस्ती नहीं रही. जब लड़कियां नहीं थीं, तो मेरे और ऋषि कपूर के लिए भी होली का मजा कम हो गया'. 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में रणबीर कपूर ने भी इन होली पार्टियों की यादें ताजा कीं. उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे, तो ये माहौल उनके लिए थोड़ा डरावना था. 

'फर्क नहीं पड़ता..' वडोदरा कार एसीडेंट पर आया जान्हवी का रिएक्शन, महिला की मौत पर कहा कुछ ऐसा

इन पार्टियों से डर जाते थे रणबीर कपूर 

उन्होंने कहा, 'सब लोग अजीब-अजीब रंगों में रंगे होते थे और लोगों को ट्रक में उठाकर डाल दिया जाता था'. उन्होंने कहा कि शायद राहुल रवैल को इन पार्टियों की ज्यादा अच्छी यादें होंगी. फिल्मकार राहुल रवैल ने रणबीर की बातों पर सहमति जताई और कहा कि ये होली पार्टियां पूरे दिन चलती थीं. उन्होंने बताया कि उस समय सिर्फ एक्टर-एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का हर शख्स, चाहे वे कैमरा टीम से हों, प्रोडक्शन से हों या किसी और टीम से, सभी मिलकर होली का आनंद लेते थे. 

फिर क्यों बंद हो गईं होली की पार्टियां? 

ये असल में इंडस्ट्री के लिए एकजुट होने का मौका होता था. राहुल रवैल ने ये भी बताया कि आखिरकार ये होली पार्टियां बंद क्यों हो गईं? उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वहां भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसे संभालना मुश्किल हो गया. कोई भी बिना रोक-टोक के अंदर आ जाता था, जिससे स्थिति अनियंत्रित होने लगी. छेड़खानी होने लगी. यही कारण था कि आर.के. स्टूडियो की ये ऐतिहासिक होली पार्टियां बंद कर दी गईं, लेकिन आज भी वो पुरानी यादें हर किसी के जहन में ताजा है, जिनको कभी भूलाया नहीं जा सकता. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Read More
{}{}