Bollywood Celebs Reaction On Operation Sindoor: हाल ही में भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन में आतंकियों के कई बंकर और ठिकाने ध्वस्त किए गए. इसी बीच कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी भारतीय सेना और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनके पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं.
एक्टर रितेश देशमुख और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जय हिंद की सेना… भारत माता की जय!!! #OperationSindoor'.इस पोस्ट के जरिए उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना की कार्रवाई का सपोर्ट दिया है, जिनमें 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जिनमें ज्यादातक पहलगाम घूमने गए टूरिस्ट शामिल थे.
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
फिल्मीं सितारों ने भी दिखाया सपोर्ट
इसके अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने लिखा, 'हमारी दुआएं सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र, एक साथ खड़ा है. जय हिंद, वंदे मातरम्'. इन पोस्ट्स से साफ है कि बॉलीवुड देश के साथ खड़ा है और सेना के साहस को सलाम करता है. इस वक्त पूरे देश के लोग भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं.
Our prayers are with our forces. One nation, together we stand. Jai Hind, Vande Mataram. pic.twitter.com/IyiOX8hqma
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 6, 2025
मनोज तिवारी ने भी किया ट्वीट
जाने-माने भोजपुरी एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, '22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 07 मई: मोदी ने बता दिया'.
22 April: मोदी को बता देना ?
07 May: मोदी ने बता दिया #oprationsindoor pic.twitter.com/3Mb2dlPmJ5
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी लिखी ये बात
इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी भारतीय सेना के इस हमले की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे. भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे'.
Dear World,
Just Remember — India is striking back & setting an example loud & clear that- “Terrorism Wont be Tolerated Anymore" https://t.co/nt0to8H2w5
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 7, 2025
अनुपम खेर ने लिखा भारत माता की जय
अनुपम खेर ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने तिरंगे की इमोजी के साथ पोस्ट लिखा- भारत माता की जय! #OperationSindoor
भारत माता की जय! #OperationSindoor
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 7, 2025
निमृत कौर का भी आया रिएक्शन
एक्ट्रेस निमृत कौर ने भी इस पर रिएक्टर करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारी सेना के साथ एकजुट. एक देश. एक मिशन. जयहिंद, ऑपरेशन सिंदूर’.
अक्षय कुमार का भी आया रिएक्शन
हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ऑपरेशन सिंदूर की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जय हिंदी, जय महाकाल'.
Jai Hind
Jai Mahakaal pic.twitter.com/h7Z6xJAklH— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 7, 2025
भारतीय सेना ने की कार्रवाई की पुष्टि
भारतीय सेना की ओर से इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स ने पीओके और पाकिस्तान के बहावलपुर एरिया में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ये हमले भारतीय सीमा के अंदर से ही किए गए. मंत्रालय ने इसे एक 'बैलेंस्ड और नॉन-प्रवोकिंग' कार्रवाई बताया, ताकि हालात न बिगड़ें और फिर भी आतंकियों को कड़ा जवाब दिया जा सके. भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल से भी पोस्ट आया जिसमें लिखा था, 'न्याय हो गया. जय हिंद'.
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
इस जगहों पर किया भारतीय सेना ने हमला
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अब तक कम से कम 17 आतंकियों के मारे जाने और 60 से ज्यादा के घायल होने की खबर है. सेना ने इन हमलों में आतंकियों के ठिकानों को बहुत सटीकता से निशाना बनाया. सेना की प्लानिंग थी कि सिर्फ आतंकियों को ही टारगेट किया जाए, ताकि किसी दूसरे लोगों को नुकसान न पहुंचे और स्थिति और न बिगड़े. बताया जा रहा है कि हमलों में जिन जगहों को निशाना बनाया गया उनमें कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरिदके और फैसलाबाद शामिल हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.