trendingNow12726394
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इस फ्लॉप फिल्म के बाद Rohit Shetty ने ब्लैक लिस्ट में डाला था शाहरुख खान का नाम? कहा- 'अगर नुकसान...'

Rohit Shetty-Shah Rukh Khan Fallout: तकरीबन 10 साल बाद रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान संग काम ना करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि एक फिल्म के फ्लॉप होने के बाद रोहित ने शाहरुख संग काम ना करने का फैसला लिया था. 

किस फिल्म ने बढ़ाई शाहरुख और रोहित की दूरियां?
किस फिल्म ने बढ़ाई शाहरुख और रोहित की दूरियां?
Garima Singh|Updated: Apr 22, 2025, 11:37 AM IST
Share

Rohit Shetty On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में डायरेक्टर-एक्टर्स की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिसे हिट मशीन का टैग मिल चुका है. शाहरुख खान और रोहित शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार था. साल 2013 में आई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के जरिए दोनों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाई. इसके बाद दोनों ने 'दिलवाले' के लिए हाथ मिलाया. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद रोहित और शाहरुख ने कभी काम नहीं किया और तभी से ये बातें बनने लगीं कि इनकी दोस्ती में आई दरार की वजह सिर्फ एक फ्लॉप फिल्म है. सालों बाद ही सही लेकिन अब रोहित ने इस पर खुलकर बात की है.

क्या शाहरुख खान से नाराज हैं रोहित शेट्टी?
कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने आखिरकार इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है. शाहरुख खान संग लड़ाई की खबरों पर रोहित ने कहा, 'नहीं ऐसा कुछ नहीं था.' रोहित ने आगे कहा, 'एक रिस्पेक्ट है हमारे बीच और दिलवाले के बाद ये हुआ कि अचानक ही हमने हमारी खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला. हमने फैसला किया कि हम अब खुद की फिल्में बनाएंगे. अगर नुकसान भी हो तो हमारा हो, जबकि नुकसान नहीं हुआ था.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

Box Office Update: 'केसरी 2' ने 4 दिन में की इतनी कमाई, धीमी हुई 'जाट' की रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' बचाएगी लाज?

'दिलवाले' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि साल 2015 में रिलीज हुई 'दिलवाले' का बजट 135 करोड़ रुपये था. वहीं इस फिल्म ने भारक में 148.72 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म ने सात समंदर पार खूब जलवा बिखेरा. शाहरुख खान और काजोल स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 376.85 करोड़ का बिजनेस किया था. लागत वसूलने के बावजूद भी इस फिल्म को फ्लॉप का टैग मिला था. इसकी वजह सिर्फ ये थी कि शाहरुख खान की फिल्म का 100-150 करोड़ कमाना बड़ी बात नहीं है. अमूनन उनकी अच्छी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़े 2 से 3 दिन के बीच में ही पूरे कर लिए हैं. फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन और कृति सेनॉन भी लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी भले ही लोगों के दिलों को छू ना पाई हो लेकिन इसके गानों ने म्यूजिक चार्ट्स में कई साल तक धूम मचाई. 

Read More
{}{}