trendingNow12766412
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इंतजार हुआ खत्म! फाइनली कांस पहुंचीं 'रूप की रानी' ऐश्वर्या राय, सामने आया पहला VIDEO

Cannes 2025 से ऐश्वर्या राय का पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. उनके साथ बेटी आराध्या भी हैं. इस वीडियो के आते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

ऐश्वर्या राय पहुंचीं कांस
ऐश्वर्या राय पहुंचीं कांस
Shipra Saxena|Updated: May 20, 2025, 07:51 PM IST
Share

Aishwarya Rai Reached Cannes: कई दिनों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ कांस पहुंच गई हैं. ऐश्वर्या का कांस से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनका ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस नीले रंग का लॉग कोट पहनी हुई हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को फैन पेज ने शेयर किया है.

कांस पहुंचीं ऐश्वर्या

इस वीडियो में ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या का वार्म वेलकम किया जा रहा है. ऐश्वर्या वीडियो में लोगों से हैंडशेक करती दिखीं. ये वीडियो एयरपोर्ट का है. इसके बाद वो वीडियो में बेटी के साथ कार की तरफ जाती नजर आईं. इस वीडियो के आने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aishwarya Rai Team

फैंस खुश

इस वीडियो को वायरल होते है फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है. एक फैन ने लिखा- 'वो वापस आ गई है'. दूसरे ने लिखा- 'फाइनली'. तीसरे ने लिखा- 'क्वीन'. ऐश्वर्या के कांस पहुंचते ही उनके फैंस ने राहत की सांस ली. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत से कोई भी बड़ा स्टार अभी तक कांस में नहीं पहुंचा. ऐसे में लोगों को खटकने लगा था कि क्या इस बार ऐश्वर्या कांस स्किप तो नहीं करेंगी. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.

6 महीने पहले आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, 400 करोड़ के बजट में की 1870 करोड़ कमाई, तोड़े 5 रिकॉर्ड; 110 दिन बाद भी OTT पर कायम है जलवा

साथ दिखीं बेटी आराध्या

खास बात है कि ऐश्वर्या बीते कई साल से आराध्या को लेकर 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में जा रही हैं. फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में एक बार ऐश्वर्या ने आराध्या के कांस में साथ जाने को लेकर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था- 'ये वास्तव में साथ रहने जैसा है. वो वहां पर सभी को अच्छे से जानती है. दोस्तों के साथ फिर से मिलने जैसा है. ये एक ऐसा एक्सपीरियंस है जिसके बारे में वो जानती है. उसे बहुत अच्छा लगता है खासतौर पर वहां की वाइब को पसंद करती है. ये वर्ल्ड सिनेमा को पास से देखना का मौका है उसके लिए.' आपको बता दें, ऐश्वर्या लोरियल पेरिस ब्रांड की एंबेसडर हैं. इसी वजह से वो हर साल कांस जाती हैं.

Read More
{}{}