Rupali Ganguly News: टीवी की बेहद चर्चित अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उदास नजर आ रही हैं. बता दें, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के दिवंगत पिता अनिल गांगुली (Anil Ganguly) की आज जयंती है. ऐसे में उन्हें याद करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया. साथ ही उन्हें अपना 'हीरो' बताया.
रूपाली गांगुली ने दिवंगत पिता को किया याद
रूपाली गांगुली की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो नए-नए पोस्ट के साथ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को गुलजार रखती हैं. वहीं, उन्होंने अपने दिवंगत पिता की जयंती पर वीडियो शेयर की और उन्हें गर्व के साथ याद किया.
मेरे हीरो, मेरे शिक्षक, मेरे पप्पा- रूपाली गांगुली
वीडियो में रूपाली ने पिता के संघर्षों और कठिनाइयों के बारे में अपने फैंस को बताया. भावनाओं से भरे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, हम यहां पैसे कमाने के लिए नहीं, कर्म कमाने आए हैं, मेरे हीरो, मेरे शिक्षक, मेरे पप्पा.
रूपाली गांगुली ने लिखा लंबा नोट
उन्होंने आगे लिखा, हमें हमेशा आपके साथ होने का एहसास होता है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब हमें यह संकेत न मिले कि आप हमें देख रहे हैं. हमारे साथ जो भी अच्छी चीज होती है, वो आपकी शिक्षा, मार्गदर्शन और आशीर्वाद का ही नतीजा है. आपको एक ऐसा पिता होने के लिए धन्यवाद, जिन्होंने अपने बच्चों को सहारा नहीं दिया, बल्कि उन्हें मानदंडों को तोड़ने, संघर्ष करने और अपनी क्षमता का एहसास करने के लिए प्रेरित किया. हर जन्म में हम आपको अपने पिता के रूप में चाहते हैं क्योंकि आपके जैसा प्यार कहीं नहीं हो सकता. हैप्पी बर्थडे पप्पा, आपका बच्चा होने पर गर्व है.
अपने पिता के संघर्षों को बताया
बता दें, इस वीडियो में रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं. साथ ही एक क्लिप भी है, जिसमें रूपाली कहती नजर आईं, मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया. वह कोलकाता से भागकर मुंबई आए थे. उन्होंने गायक जगजीत सिंह के साथ एक कमरा साझा किया. मेरे पिता ने कठिनाइयों का सामना किया. साथ ही वीडियो में कुछ रिकार्ड की हुई उनकी आवाज और पुरानी फोटोज भी हैं.
वहीं, वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा, आप के पिताजी ने जो कहा सही में वो बात आप में भी है. बाकी लोग सिर्फ पैसों के लिए आते हैं इंडस्ट्री में. तो दूसरे ने लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अनिल गांगुली जी. मैं आपकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं और अब मैं आपकी खूबसूरत बेटी को अनुपमा का किरदार निभाते हुए देख रहा हूं.
कौन हैं अनिल गांगुली?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता थे. 2016 में 82 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. उन्होंने जया बच्चन स्टारर 'कोरा कागज' (1974) और राखी स्टारर 'तपस्या' (1976) जैसी फिल्मों का निर्माण किया था.
इनपुट- आईएएनएस
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.