शोमैन कहे जाने वाले मशहूर राज कपूर (Raj Kapoor) के लिए कहा जाता है कि वह जो भी करते थे उसके पीछे एक गहरी सोच छिपी होती थी. वह इकलौते ऐसे फिल्मकार माने जाते थे जो आने वाले वक्त की धड़कनें सुन पाते थे. वह महसूस कर पाते थे आने वाले समय में दर्शक किस तरह का सिनेमा देखना पसंद करेंगे. उनकी इसी सोच का नतीजा 'बॉबी' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्में रहीं. उनके पास फिल्मों के लिए ज्ञान का अपार भंडार था. राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर बेहतरीन काम किया. राज कपूर वो नाम है जिन्होंने कई लोगों की किस्मत भी संवारी.
Raj Kapoor ने कई चेहरों को बनाया स्टार
आम लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी राज कपूर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कई नए चेहरों पर पर्दे पर उतारा और स्टार बना दिया. हर कोई उनसे प्यार करता था, लेकिन इसी फिल्मी दुनिया में नाम ऐसा भी था जो राज कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं करता था. इनके बारे में कम ही लोगों की जानकारी होगी. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं साधना की. जी हां, साधना और राज कपूर की एक दूसरे से बिल्कुल नहीं बनती थी. पहली ही फिल्म में साथ काम करने बाद कुछ ऐसा हुआ था कि दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया.
साधना की इस आदत ने किया था परेशान
कहते हैं कि उस दौर में जब हर एक्ट्रेस अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से जानी जाती थी, तब ही हिन्दी सिनेमा में एक ऐसी अदाकारा ने कदम रखा जो अपने अलग ही स्टालिश अंदाज, खूबसूरती और हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने लगीं, नाम था साधना. लोग इनके हर अंदाज पर फिदा रहते थे. वह अपने दौर की ट्रेंड सेंटर हुआ थीं. वह जो भी करती थीं वो मशहूर हो जाता थी, फिर चाहे उनका हेयर स्टाइल हो या ड्रेसिंग स्टाइल. कहा जाता है कि साधना अपने बालों का खासतौर पर ध्यान रखती थीं और उनकी यही आदत राज कपूर को पसंद नहीं आती थी.
'मुंड़ मुंड़ के न देख' गाने में दिखी थीं साधना
साधना ने पहली बार राज कपूर के साथ फिल्म 'श्री 420' में काम किया था. इस फिल्म में वह कैमियो रोल में दिखी थीं. साधना 'मुंड़ मुंड़ के न देख' गाने में नजर आईं. इस गाने में उन्होंने एक कोरस गर्ल का किरदार निभाया था. इस गाने की शूटिंग के दौरान ही साधना और राज कपूर की बहस हो गई थी. शूटिंग के दौरान साधना अपने बालों का बहुत ध्यान रखा करती थीं और वह बार-बार जाकर अपने बालों ही संवारती रहती थीं. राज कपूर को उनकी ये आदत बिल्कुल रास नहीं. ऐसे में उन्होंने साधना को कई बार ऐसा करने के लिए मना भी किया. लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी बात नहीं मानी.
एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सेट पर पसर गया था सन्नाटा...
साधना ने छोड़ दिया था सेट
जब बार-बार कहने के बावजूद साधना ने राज कपूर की बात को अनसुना कर दिया तो वह गुस्से से लाल हो गए. ऐसे में एक दिन उन्होंने एक्ट्रेस को एक्टिंग छोड़ शादी करके घर बसाने के लिए कह दिया. साधना को राज कपूर की ये बात बहुत बुरी लगी, वह तुरंत सेट छोड़कर वहां से चली गईं. ऐसे में साधना, राज कपूर से नफरत तक करने लगी थीं. इसके बाद लंबे वक्त तक दोनों को साथ नहीं देखा गया. फिर करीब 6 साल बाद फिल्म 'दूल्हा दुल्हन' में साधना और राज कपूर ने साथ काम किया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.