trendingNow12555105
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने के दावों को साई पल्लवी ने बताया मनगढ़ंत, 'सीता' का निभाएंगी रोल

जबसे नितेश तिवारी की रामायण का ऐलान हुआ है तबसे कास्ट, फिल्म और तमाम चीजों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. जैसे कहा गया था कि रामायण फिल्म के लिए सीता का रोल निभाने के लिए साई पल्लवी ने शाकहारी बनने का फैसला लिया. अब इन खबरों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है और लीगल एक्शन की बात भी उन्होंने कही है. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने के दावों पर साई पल्लवी
'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने के दावों पर साई पल्लवी
Varsha|Updated: Dec 12, 2024, 02:38 PM IST
Share

नितेश तिवारी की रामायण का जब से ऐलान हुआ है तबसे तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म में राम के रूप में रणबीर कपूर तो सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आएंगी. अब साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया. एक्ट्रेस ने अफवाहों को 'मनगढ़ंत' करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

अफवाहों को लेकर गुस्से में आईं साई पल्लवी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "ज्यादातर समय, लगभग हर बार, जब भी मैं निराधार अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को मकसद या बेमकसद फैलते देखती हूं (भगवान जाने) तो मैं चुप रहना ज्यादा पसंद करती हूं और ऐसे मौकों पर कुछ नहीं बोलती."

साई पल्लवी ने शाकाहारी बनने के दावों पर क्या कहा
वह लिखती हैं, "मैं खास तौर पर फिल्मों की रिलीज, घोषणा या मेरे करियर के यादगार पलों के समय किसी तरह की अफवाहों पर आमतौर पर चुप ही रहती हूं. (ऐसा हर बार नहीं होगा) अगली बार जब मैं किसी पेज, मीडिया या व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!”

नितेश तिवारी की रामायण की कास्ट
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में तैयार 'रामायण' में माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. 'रामायण' में माता सीता की भूमिका निभा रहीं साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो 'केजीएफ' स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में और लारा दत्ता कैकेयी की और सनी देओल वीर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे.

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, 2 हीरोइनों के किसिंग सीन ने डुबो दी लुटिया, डायरेक्टर का हो गया था पैकअप

विवादित बयान
साई पल्लवी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान देती नजर आई थीं. 

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}