trendingNow12841732
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

साईं पल्लवी की फिल्म 'गार्गी' को 3 साल पूरे, स्टारकास्ट ने मनाया जश्न

Sai Pallavi की फिल्म 'गार्गी' को रिलीज हुए 3 साल हो गए है. इस फिल्म में साई पल्लवी के अलावा कई और सितारे थे. फिल्म ने 3 साल पूरे होने पर जश्म मनाया.

गार्गी फिल्म
गार्गी फिल्म
Shipra Saxena|Updated: Jul 15, 2025, 10:36 PM IST
Share

Gargi Sai Pallavi Film: साईं पल्लवी की फिल्म 'गार्गी (Gargi), को तीन साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया.शक्ति फिल्म फैक्ट्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा,'जब भी कोई सही काम करता है, तो उसके रहने के लिए एक सही जगह बन जाती है. गार्गी को न्याय मिले दो साल हो गए.'

'गार्गी' फिल्म का मना जश्न

फिल्म के निर्माताओं में से एक, एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की, साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक गौतम चंद्रन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपनी अगला सफर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

हो गईं इमोशनल

ऐश्वर्या लक्ष्मी फिल्म के प्री-रिलीज कार्यक्रम के दौरान मंच पर इमोशनल हो गई थीं.दरअसल, ऐश्वर्या लक्ष्मी साल 2022 में एक कार्यक्रम के पहुंची थी, जहां फिल्म की यूनिट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उस दौरान वह बोलने के लिए उठीं, भाषण के देने के दो मिनट बाद ही वह इमोशनल हो गईं. उन्होंने भाषण में कहा कि 'गार्गी' का तीन साल का सफर था, लेकिन यह फिल्म उनके लिए बहुत मायने रखती हैं.मंच पर उनके साथ मौजूद निर्देशक गौतम रामचंद्रन और अभिनेत्री साई पल्लवी को उन्हें संभालना पड़ा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aishwarya Lekshmi (@aishu__)

 

लगाया सारा पैसा

निर्देशक गौतम रामचंद्रन ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या इस फिल्म को लेकर इतनी भावुक क्यों थीं. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या लक्ष्मी इस प्रोजेक्ट से शुरुआत से ही जुड़ी हुई थीं और उन्होंने फिल्म को बनाने में बहुत मदद की थी. यही कारण था कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब थी.जब वह पैसों की तंगी का सामना कर रहे थे और फिल्म को पूरा करने के लिए पैसे की तलाश में थे, तब ऐश्वर्या लक्ष्मी उनकी मदद के लिए आगे आईं. गौतम ने बताया कि ऐश्वर्या ने अपनी तीन फिल्मों से कमाई हुई पूरी जमा-पूंजी उन्हें दे दी थी.

इनपुट-एजेंसी

 

Read More
{}{}