साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी इस वक्त जापान में हैं जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. गजब की बात ये तो है कि उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी हैं. सोशल मीडिया पर साई पल्लवी और जुनैद खान की साथ में तस्वीर सामने आई है. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि आमिर खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
साई पल्लवी और जुनैद खान की इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है. फिलहाल शूटिंग पर काम शुरू हो चुका है. जापान के स्नो फेस्टिवल से दोनों की तस्वीर सामने आई है. फोटोज में दोनों के अलावा टीम के सदस्य भी दिख रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस अनटाइटल फिल्म को 'हिचकी' फेम सिद्धार्थ पी मल्होत्रा बना रहे हैं.
— Pooja Suniramana (@PoojaSuniramana) February 12, 2024
जुनैद खान और Sai Pallavi फिल्म
कुछ दिन पहले साई पल्लवी और जुनैद की एक फोटो सामने आई थी. जहां दावा किया गया था कि ये एक्ट्रेस का हिंदी डेब्यू होगा. जहां वह आमिर खान के लाडले संग काम करेंगी. हालांकि अभी तक मेकर्स और स्टारकास्ट ने इस बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
@Sai_Pallavi92 #SaiPallavi #Hindifilm #Sapporo #Japan pic.twitter.com/28zK16Yk4r
— Sai pallavi (@SaiPallavi92s) February 9, 2024
आमिर खान के बेटे का डेब्यू
बात करें जुनैद खान के डेब्यू की तो उनका पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट 'महाराज' है. जो कि इसी साल के लिए शेड्यूल है. इससे पहले जुनैद ने सात साल से भी ज्यादा समय तक थिएटर में गुजारा है.
@Sai_Pallavi92 @SaipallaviFC #SaiPallavi #sapporo #UpdateNews pic.twitter.com/IrZpRSj0o2
— Murugesh (@mmurugeshme) February 6, 2024
'महाराज' की कास्ट
जुनैद के 'महाराज' में जयदीप अहलावत और शरवरी वाघ से लेकर शालिनी पांडे जैसे सितारों के होने की उम्मीद है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है. वहीं बात करें साई पल्लवी की तो वह साल 2022 में फिल्म Virata Parvam और गार्गी में नजर आ चुकी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.