trendingNow12603447
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सैफ अली खान के घर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक, करेंगे मामले की जांच; टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट

Saif Ali Khan News Hindi​: हाल ही में सैफ अली खान के घर चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान उन पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को उनके घर के बाहर देखा गया. 

Saif Ali Khan Stabbed
Saif Ali Khan Stabbed
Vandana Saini|Updated: Jan 16, 2025, 10:46 AM IST
Share

Saif Ali Khan Stabbed: गुरुवार की रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोरी के दौरान चाकु से चाकू से हमला हुआ. इस हमले में सैफ को काफी गंभीर चोटें आई हैं. खबरों के मुताबिक, रात के करीब दो बजे वे अपने बांद्रा स्थित घर में थे, तभी उन पर हमला हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सैफ के घर की कुछ वीडियो भी वायरल हो रही है. 

वीडियो में पुलिसवालों के साथ-साथ मीडिया के लोग और उनके फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक वायरल वीडियो में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को उनके घर के बाहर देखा गया. बताया जा रहा है कि वो इस मामले की जांच करेंगे. वीडियो में दया नायक ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है. 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट करेंगे मामले की जांच 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ऑफिसर दया नायक पूरे मामले की जांच के लिए सैफ अली खान के घर पहुंचे'. साथ ही वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अस्पताल से सैफ की टीम का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उन पर हमला हुआ और इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

अब कैसी है सैफ अली खान की हालत? टीम का आया रिएक्शन; बोले- 'शांति बनाए रखें...'

टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट

टीम की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई. सैफ को चोट लग गई है और वे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. बाकी परिवार के सदस्य ठीक हैं'. खबरों के मुताबिक, डॉक्टरों की एक खास टीम उनका इलाज कर रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि सैफ को लगी चोटों में दो चोटें काफी गहरी हैं और उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी असर पड़ा है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. 

घर के बाकी लोग हैं सुरक्षित 

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस आया. सैफ और उस व्यक्ति के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें सैफ घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के बांद्रा स्थित घर पर मौजूद है. घटना के समय उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जेह घर पर ही थे. अच्छी बात ये है कि बाकी सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. 

कौन है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ऑफिसर दया नायक?

महाराष्ट्र पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक 1995 में पुलिस में शामिल हुए. उनकी पहली तैनाती जुहू पुलिस स्टेशन में हुई थी. 31 दिसंबर की रात ड्यूटी के दौरान उन्हें छोटा राजन गैंग के दो गुर्गों की खबर मिली. दया ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उन पर फायरिंग हुई. जवाबी कार्रवाई में दया ने दोनों को मार गिराया. ये उनका पहला एनकाउंटर था. दया ने 1999-2003 के बीच छोटा राजन गैंग का खात्मा किया और अब तक 87 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. पिछले साल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच भी उनके हाथ में ही थी.Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

Read More
{}{}