trendingNow12726194
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

चाकू से हुए हमले के 3 महीने बाद Saif Ali Khan ने कतर में लिया आलीशान घर, कहा- 'ये ज्यादा सुरक्षित'

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कतर में एक आलीशन घर ले लिया है. अपने ऊपर चाकू से हुए हमले के लगभग 3 महीने बाद नए घर को खरीदकर सैफ काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

कतर में सैफ अली खान ने लिया नया घर
कतर में सैफ अली खान ने लिया नया घर
Garima Singh|Updated: Apr 22, 2025, 08:52 AM IST
Share

Saif Ali Khan luxuriouse new home: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कतर में एक आलीशन घर ले लिया है. अपने ऊपर चाकू से हुए हमले के लगभग 3 महीने बाद नए घर को खरीदकर सैफ काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

  1. Saif Ali Khan New House: इस साल की शुरुआत में ही सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. मुंबई स्थित सैफ के घर में एक हमलावर ने घुसकर उन पर चाकू से कई बार हमला किया. मामला कोर्ट में है और हाल ही में पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट के दौरान कई खुलासे भी किए. इस घटना के बाद इस बात पर खूब डिबेट भी हुई कि आखिरकार लोग कितने सुरक्षित हैं? इसी बीच अब सैफ अली खान की ओर से एक खुशखबरी भी आई है. दरअसल सैफ ने कतर में एक आलीशान घर ले लिया है. बता दें कि सैफ के पास पहले से ही अपना पुश्तैनी पटौदी पैलेस और मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है.
  2. सुरक्षित महसूस कर रहे हैं सैफ 
    बता दें कि सैफ का ये नया घर कतर के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप-द पर्ल में स्थित द रेसिडेंस में स्थित है. मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान सैफ ने अपने इस नए घर की जानकारी दी है. नए घर के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा है कि कई मायनों में उनका ये घर काफी सही है. साथ ही एक्टर ने ये भी कहा है कि घर से दूर इस घर में वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सैफ ने कहा, 'ये बहुत ज्यादा दूर नहीं है. यहां पर आसानी से पहुंच सकते है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये बहुत ही सुरक्षित है. वहां रहने का अलग ही अनुभव है.'
  3. Box Office Update: 'केसरी 2' ने 4 दिन में की इतनी कमाई, धीमी हुई 'जाट' की रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' बचाएगी लाज?
  4. हमले के बाद बाल-बाल बचे सैफ अली खान
    बता दें कि इसी साल जनवरी में सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. सैफ के शरीर में चाकू के टुकड़े को निकालने के लिए सर्जरी भी करवानी पड़ी. एक्टर के साथ हुए इस हादसे के बाद सेलेब्स के बीच डर का माहौल देखा गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ की फिल्म 'ज्वेल थीफ' की स्ट्रीमिंग इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर शुरू कर दी जाएगी. 
Read More
{}{}