Saif Amrita Singh Kiss Video: सैफ अली खान और अमृता सिंह (Amrita Singh) को कभी बॉलीवुड का पॉवरफुल कपल कहा जाता था. अमृता भले ही सैफ से 13 साल उम्र में बड़ी थीं लेकिन दोनों ने इस एज गैप की दीवार और धर्म की दीवार को तोड़कर एक दूसरे का हाथ साल 1991 में थामा था. जिस वक्त सैफ ने अमृता से शादी की थी उस वक्त वो महज 21 के थे तो वहीं अमृता 34 की थीं. इन दोनों ने वैसे तो खुलेआम कभी रोमांस नहीं किया. लेकिन एक मौका ऐसा आया था जब सैफ अमृता को किस करने से खुद को रोक नहीं पाए थे.
सिमी गरेवाल के शो में आए थे दोनों
सैफ और अमृता सिंह जब शादीशुदा थे तो उस वक्त मशहूर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के शो में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे थे. पीले रंग के सिंपल से सूट में अमृता बेहद खूबसूरत लगीं तो वहीं सैफ ग्रे कलर का कोट पैंट पहनकर इस शो में गए थे. शो में इन दोनों ने खुलकर बात की और एक दूसरे की खूब तारीफ की थी.
अमृता ने गाया गाना तो सैफ ने किया किस
अमृता और सैफ का इस शो का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमृता गाना गाती है. इस गाने को सुनकर सैफ इतने ज्यादा इंप्रेस और रोमांटिक हो जाते हैं कि सबके सामने अमृता सिंह को किस करते हैं. वहीं अमृता मुस्कुराने लगती हैं और शरमा जाती हैं.
शादी के 13 साल बाद लिया तलाक
अमृता और सैफ ने साल 2004 में तलाक लिया था. इन दोनों के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम. सारा फिल्मों में अच्छा नाम कमा चुकी हैं जबकि इब्राहिम डेब्यू करने वाले हैं. तलाक के बाद अमृता का सैफ के परिवार से काफी अच्छा रिलेशनशिप हैं. यहां तक कि अमृता की बेटी सारा का करीना से भी अच्छा बॉन्ड है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.