Jewel Thief Trailer: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफः द हाईएस्ट बिगिन्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रविवार को जारी किया गया. इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं. फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसका निर्देशन कुकी गुलाटी कर रहे हैं. फिल्म का सिनेमाघरों में दस्तक देने में अभी समय है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. इस ट्रेलर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें चूहे और बिल्ली की दौड़ देखने को मिल रही है.
जबरदस्त है ट्रेलर
'ज्वेल थीफ: द हाईएस्ट बिगिन्स' फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसकी शुरुआत जयदीप अहलावत द्वारा मायावी हीरे-द अफ्रीका रेड सन को चुराने के बारे में बात करने से होती है. इसमें सैफ अली खान भी होते हैं, जो एक ठग और चोर हैं. यह फिल्म पुलिस वाले और सैफ के बीच निजी संघर्षों पर आधारित लग रही है. हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद देखना ये होगा कि क्या दोनों चोर पहने हीरा हासिल कर पाएंगे या फिर दोनों पुलिस द्वारा पकड़े जाएंगे. फिल्म में आपको निकिता दत्ता भी लीड रोल में नजर आएगी.
‘ज्वेल थीफ’ के बारे में
बता दें कि ‘ज्वेल थीफ’ एक हाई-स्टेक नेटफ्लिक्स फिल्म है. इसमें एक्टर सैफ अली खान चोर बने हैं और वह अफ्रीकी रेड सन हीरे को चुराते हैं. फिल्म में निकिता दत्ता और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें चोरी का तगड़ा खेल देखने को मिलता है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
‘ज्वेल थीफ’ सैफ अली खान की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सैफ, जयदीप अहलावत के साथ कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी हिस्सा हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल 2025 को प्रीमियर होगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.