Saif Ali Khan Rejected Movie: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की हैं और इनमें से कई ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है. सैफ की सफल फिल्मों की लिस्ट में 'लव आजकल', 'रेस 2' और 'कॉकटेल' जैसी फिल्में हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सैफ ने जहां कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स किए हैं, वहीं उन्होंने कुछ ब्लॉकबस्टर्स को ना कहने में जरा भी देरी नहीं लगाई थी. इस लिस्ट में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'देवदास' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. यहां तक कि सैफ ने शाहरुख खान की एक और फिल्म को ना कहा था जिसने बाद में 91 करोड़ की कमाई की थी. चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...
सैफ ने की अपने करियर की सबसे बड़ी भूल
सैफ अली खान ने शाहरुख खान की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का ऑफर बिना सोचे-समझे ही मना कर दिया था. करण जौहर की इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को लोगों ने काफी पसंद किया था. कमाल की बात तो ये है कि दोनों ही हीरोइनों के साथ शाहरुख खान काफी जंचे थे. ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उस जमाने में वर्ल्डवाइड लेवल पर 91 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म ने डोमेस्टिक लेवल पर 46.87 करोड़ की कमाई की थी.
गानों ने म्यूजिक चार्ट्स में मचाया धमाल
'कुछ कुछ होता है' की कहानी और स्टारकास्ट एक नंबर थी. वहीं फिल्म के गानों ने तो लंबे समय तक म्यूजिक चार्ट्स में धमाल मचाया. टाइटल सॉन्ग से लेकर 'लड़की बड़ी अनजानी है' जैसे गाने तो आज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था और उनके किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. सालों पहले आई शाहरुख और काजोल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को पीछे कर दिया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.