trendingNow12605805
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

2 CCTV फुटेज, हमलावर से जुड़ी 10 थ्योरी और गहराता जा रहा रहस्य... सैफ अली खान पर हमले का 'सेक्रेड गेम्स'

सैफ अली खान पर हमले का मामला 'सेक्रेड गेम्स' की तरह कई तरह के रहस्य और सवालों में उलझता जा रहा है. तमाम शंकाओं और आशंकाओं के बीच पुलिस की तमाम थ्योरी अगर मगर के फेर में फंसी नजर आती है.

2 CCTV फुटेज, हमलावर से जुड़ी 10 थ्योरी और गहराता जा रहा रहस्य... सैफ अली खान पर हमले का 'सेक्रेड गेम्स'
Varsha|Updated: Jan 17, 2025, 10:53 PM IST
Share

करीब 42 घंटे का वक्त बीत चुका है लेकिन सैफ अली खान पर हमले का मामला 'सेक्रेड गेम्स' की तरह कई तरह के रहस्य और सवालों में उलझता जा रहा है. पुलिस एक एक करके कई किरदार सामने ला रही है और फिर अपनी ही थ्योरी को गलत बता रही है.

सैफ अली खान के केस में आज एक और नया चेहरा सामने आया. खबर आई कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्ध शख्स को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए भी लेकर गई लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि इस शख्स का सैफ पर हुए अटैक मामले से कोई लेना देना ही नहीं था.

दरअसल जिस संदिग्ध को पुलिस ने आज पूछताछ के लिए लाया था उसकी एक सीसीटीवी तस्वीर सामने आई है जो वर्सोवा इलाका की बताई जा रही है. वर्सोवा की एक इमारत में चोरी करने के लिए ये संदिग्ध गया था जहा से इसने एक घर के बाहर से जूते चुराए थे. चोरी के दौरान सीसीटीवी में क़ैद हो गया था और इसका हुलिया सैफ के घर में घुसे चोर से हुबहू मिलता है लेकिन इन तमाम शंकाओं और आशंकाओं के बीच पुलिस की तमाम थ्योरी अगर मगर के फेर में फंसी नजर आती है.

सैफ पर हमले मामले में उठ रहे बड़े सवाल
- पुलिस सैफ पर हमला करने वाले तक नहीं पहुंच पाई है. सीसीटीवी में नजर आना वाला शख्स कौन है?
- पुलिस लगातार सैफ-करीना के घर और सोसायटी की बारीकी से जांच कर रही है तो उसके बाद भी पुलिस को हमलावर की एंट्री और एग्जिट का लूपहोल क्यों नहीं मिला.
- सैफ के घर काम करने वाली एलियामा फिलिप ने बयान दिया कि उसने हमलावर को देखा... तो पुलिस ने अब तक हमलावर का स्केच क्यों नहीं जारी किया
- इतना ही नहीं हाउस हेल्प एलियामा फिलिप ने बताया कि हमलावर बच्चों के कमरे वाले बाथरूम से दाखिल हुआ.. तो क्या ऐसे में ये सवाल नहीं उठता कि हमलावर पहले से ही घर में मौजूद था.
- और सबसे बड़ी बात ये कि हमलावर की तरफ से 1 करोड़ रुपयों की डिमांड की बात सामने आई है...लेकिन क्या वाकई हमलावर चोरी या फिरौती के लिए ही आया था. या उसका कुछ और मकसद था.

केस का पहला संदिग्ध केस का दूसरा संदिग्ध
बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर हमले के खबर ने मायानगरी में हड़कंप मचाया.आननफानन में पुलिस ने सीढ़ियों से हमलावर के आने जाने की थ्योरी के साथ पहली सीसीटीवी फुटेज 

CCTV नंबर 1 CCTV नंबर 2
सैफ पर किसने हमला किया. पूरे देश के जेहन में फिलहाल यही सवाल है. लेकिन पुलिस के पास शायद के अलावा कोई जवाब नहीं है. पुलिस ने कल की तरह आज भी एक सीसीटीवी फुटेज सामने रखा. नए CCTV फुटेज में संदिग्ध को बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उसके पैर खाली थे. और चेहरा गमछे से ढंका हुआ था. इस फुटेज से साफ है कि वो बेहद सावधानी से दबे पांव बिल्डिंग में दाखिल हुआ. वहीं एक दूसरे फुटेज में वही संदिग्ध जूते पहनकर और गमछा डालकर भागता हुआ नजर आ रहा है.

SACRED GAMES का किरदार
हमले के करीब 30 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध के चेहरे से मिलती-जुलती कद काठी वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. दावा किया गया था कि यही वो शख्स हो सकता है जो सैफ अली खान की बिल्डिंग में दाखिल हुआ और 56 मिनट बाद वहां से भाग गया. लेकिन जब पुलिस स्टेशन में शख्स से पूछताछ हुई तो साफ हो गया कि इस शख्स का क्राइम से कोई लेना देना नहीं है.

सैफ अली खान पर अटैक के बाद हमलावर ने बदले थे कपड़े, CCTV में कैद हुआ हुलिया, इधर करीना कपूर का बयान दर्ज

गड़ी जा रही ये सब 10 थ्योरी

- पुलिस को सैफ के घर की रेकी का शक है
- हमलावर के पहले भी सैफ के घर जाने की खबर है
- हमलावर सैफ के घर से अच्छी तरह वाकिफ था
- हमलावर को घर में एंट्री का रास्ता पहले से मालूम था
- सैफ के घर में एंट्री के साथ संदिग्ध ने भागने का प्लान भी तैयार कर लिया था
- हमलावर जानता था कि फायर एग्जिट सीढ़ियां कहां है
- CCTV के ब्लाइंड स्पॉट के बारे में भी हमलावर को पता था
- पुलिस को शक है कि हमलावर के और मददगार हो सकते हैं
- शक के आधार पर पुलिस हमलावर के मददगारों की भी तलाश कर रही है
- साथ ही बिल्डिंग में एंट्री करने वाले सभी विजिटर्स का वेरिफिकेश भी जारी है.

Read More
{}{}