Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए चाकू हमले में एक नया ट्विस्ट आया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. जिसमें ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस चार्जशीट में बताया गया कि घर से बरामद फिंगर प्रिंट्स आरोपी शरीफुल से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने सैफ के घर से 20 फिंगरप्रिंट्स बरामद किए थे. जिसे स्टेट सीआईडी फिंगर प्रिंट्स ब्यूरो जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 19 शरीकुल से मैच नहीं हुए.
मुंबई पुलिस का दावा
इस चार्जशीट के मुताबिक काले बाथरूम के दरवाजे, बेडरूम के स्लाइडिंग दरवाजे और अलमारी पर मिले फिंगरप्रिंट शरीकुल से बिल्कुल भी नहीं मिले.आरोपी से केवल एक फिंगरप्रिंट मिला है जो बिल्डिंग के आठवीं मंजिल से लिया गया था. यहां पर मुंबई पुलिस के सूत्रों ने ये दावा किया है कि फिंगरप्रिंट के मिलने की संभावना 1000 में से एक में होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही चीज को कई लोग टच करते हैं. इसलिए फिंगरप्रिंट का मैच ना होना कोई ठोस सबूत नहीं है.
मेल खा गए हथियार
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया. मुंबई कोर्ट को सूचित किया कि सैफ अली खान के स्पाइन में फंसा चाकू का टुकड़ा और क्राइम लोकेशन से मिला चाकू, आरोपी शरीफुल इस्लाम से बरामद हथियार से मेल खाता है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री से रातों रात 'गुमनाम' हुए ये 5 सितारे, एक तो है Munna Bhai M.B.B.S. का एक्टर
क्या है मामला?
दरअसल, 15 जनवरी की मिडनाइट सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस आया था. वो सैफ से पैसा चाहता था. जैसे ही सैफ और चोर का आमना सामना हुआ तो उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. सैफ बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद सैफ बेटे तैमूर को लेकर ऑटो से अस्पताल पहुंचे. सैफ की सर्जरी हुई और कुछ दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.