Saira banu-dilip kumar: एवरग्रीन जोड़ियों की जब-जब बात होती है, तब-तब फैंस सायरा बानो और दिलीप कुमार को याद करते हैं. दोनों की लव स्टोरी सुनने पर ऐसा लगता है कि जैसे किसी रोमांटिक फिल्म की कहानी चल रही हो. पर दिलीप और सायरा की लव स्टोरी शुरू होने से पहले एक इंटरेस्टिंग मोड़ भी आया था. दरअसल सायरा दिलीप से पहले किसी और अभिनेता को पसंद करती थीं. पर फिर कुछ ऐसा हुआ कि बात अटक गई. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.
इस एक्टर से हुआ था सायरा बानो को प्यार
सायरा बानो का दिल पहले राजेंद्र कुमार पर अटका था. 60 के दशक में अभिनेता ने फैंस को अपना दिवाना बना लिया था. राजेंद्र कुमार और सायरा बानो ने फिल्म बेला में एक साथ काम भी किया था. मगर राजेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. मगर दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया तो दोस्ती बहुत गहरी हो गई थी.
Dilip Kumar with Saira Banu#dilipkumar #tragedyking #sairabanu #bollywoodflashback pic.twitter.com/6iY6e048yi
— Movies N Memories (BombayBasanti) April 12, 2023
ऐसे हुई थी दिलीप कुमार की एंट्र्री
इस दौरान जब सायरा का बर्थडे आया, तो उन्होंने जिद करी कि राजेंद्र को पार्टी में बुलाया जाए. सायरा की मां समझ गई थीं कि बेटी अब बात नहीं मानेंगी. सायरा ने अपनी मां से बहुत झगड़ा किया, जिसके बाद सायरा की मां ने दिलीप कुमार को घर बुलाया. फिर दिलिप कुमार ने सायरा को समझाया कि राजेंद्र से शादी करने पर पूरी जिंदगी लोग ताले मारेंगे. इसी घटना के बाद सायरा ने अपना मन बदला था.
A Rare Pic of Actress Naseem Banu with Daughter Saira Banu & Son-in-Law Dilip Kumar. She was referred to as Naseem and known as Beauty Queen or Pari Chehra Naseem and the "first female superstar" of Indian Cinema. #NaseemBanu #SairaBanu #DilipKumar #EchoesOfCineMAA #CineMAA #Rare pic.twitter.com/gymzPOccqn
— Echoes Of CineMAA (@EchoesOfCineMAA) September 9, 2023
सारा ने किया था दिलिप को प्रपोज
इसी के बाद सायरा और दिलीप बातें कर रहे थे, जब अचानक ने अभिनेत्री ने उन्हें प्रपोज कर दिया. दिलिप कुमार का माथा घूम गया कि वो क्या जवाब दें. पर, उन्होंने हां कहा. शादी के बाद दोनों ने इंडस्ट्री में बहुत नाम और प्यार कमाया. बहुत कम लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार, सायरा बानो से 22 साल बड़े थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.