Vinod Khanna Disappeared From Sets: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 6 दशकों तक बॉलीवुड और अपने फैंस के दिलों पर राज किया है. उनको इंडस्ट्री में 'ट्रेजडी किंग' के नाम से जाना जाता था. वो हमेशा ही कई एक्टर्स के लिए इंस्पिरेशन रहे हैं. हर कोई उनकी तरह बनने का सपना देखा करता था. बेहद ही कम ये जानते होंगे कि दिलीप साहब विनोद खन्ना को बहुत पसंद करते थे, लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि विनोद उनसे बहुत डरते थे.
ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सायरा बानो ने खुद इस बात का खुलासा किया था, क्योंकि उनके सामने एक बार फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. सायरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ पुरानी यादें शेयर करती रहती हैं. 2023 में उन्होंने विनोद खन्ना से जुड़ी एक बड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था, जिसे सुनकर उनके फैंस भी चौंक गए थे. सायरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि विनोद खन्ना दिलीप साहब को दिल से चाहते थे.
सेट पर आने वाले थे दिलीप साहब
उन्होंने बताया वे बहुत ही सेंसिटिव और सोच-समझकर काम करने वाले इंसान थे. एक बार सायरा और विनोद खन्ना डायरेक्टर आत्माराम की फिल्म ‘आरोप’ की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग नटराज स्टूडियो में चल रही थी. उसी दिन दिलीप साहब दिल्ली जाने से पहले सेट पर आने वाले थे.सायरा ने उन्हें बुलाया था कि वो शूटिंग देख लें. जैसे ही दिलीप कुमार सेट पर पहुंचे, विनोद खन्ना अचानक वहां से गायब हो गए. उस वक्त सायरा, विनोद और जॉनी वॉकर एक सीन की रिहर्सल कर रहे थे.
दिलीप कुमार से डरते थे विनोद खन्ना
जब विनोद खन्ना कहीं नहीं दिखे, तो डायरेक्टर ने असिस्टेंट्स को भेजा उन्हें ढूंढने के लिए. काफी देर बाद वो वापस आए, लेकिन तब तक दिलीप साहब जा चुके थे. सायरा ने विनोद से पूछा कि वह कहां चले गए थे. तब विनोद ने जो जवाब दिया, वो सुनकर सबकी हंसी छूट गई. विनोद खन्ना ने हंसते हुए कहा, 'आपको क्या लगता है? जब ‘एक्टिंग के बादशाह’ दिलीप साहब मुझे एक्टिंग करते हुए देखेंगे, तो क्या मैं ठीक से सीन कर पाऊंगा? मैं तो डर के मारे कांपने लगूंगा, इसलिए मैं वहां से भाग गया'.
विनोद खन्ना ने दिया था ये जवाब
उनकी ये बात सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. सायरा बानो को भी विनोद की ईमानदारी और मासूमियत बहुत पसंद आई. ये पल आज भी उनके जहन में ताजा है. विनोद खन्ना ने अपने करियर में कई ब्रेक लिए. वे अपने समय के सबसे बड़े सितारों में से एक थे. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया. जब उनका करियर पीक पर था, तभी उन्होंने अचानक फिल्मों को छोड़ने का फैसला कर लिया और ओशो के शिष्य बन गए.
करियर के पीक पर लिया था ब्रेक
उनके इस फैसले उस समय हर किसी को हैरान कर दिया था. सायरा बानो ने बताया कि उस वक्त उन्होंने विनोद खन्ना को समझाया भी था कि उनका करियर बहुत अच्छा चल रहा है और उन्हें ब्रेक नहीं लेना चाहिए. लेकिन विनोद अपने फैसले पर अड़े रहे. उन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुना, जो उनके करियर के लिए बड़ा मोड़ साबित हुआ. कुछ सालों बाद वे फिर से फिल्मों में लौटे, लेकिन करियर की ऊंचाई पहले जैसी नहीं रही, लेकिन वे आज भी लाखों लोगों के पसंदीदा स्टार हैं और हमेशा रहेंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.