Sajid Khan on Death Rumours: सोशल मीडिया पर साजिद खान (Sajid Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है. ये फनी वीडियो साजिद खान ने जैसे ही शेयर किया तो वो मिनटों में वायरल हो गया. खास बात है कि इस वीडियो में साजिद खान अपने जिंदा होने की बात कह रहे हैं. वो इस वीडियो में कह रहे हैं कि मैं मरा नहीं जिंदा हूं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि साजिद को वीडियो बनाकर अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ा.
बनाया फनी वीडियो
निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) का लेटेस्ट वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में साजिद खान अपने आप को पहले एक कपड़े ढके हुए हैं. उसके बाद वो कह रहे हैं- 'मैं भूत हूं साजिद खान का भूत हूं. आप लोगों को खा जाऊंगा. मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही.'
कैसे मिलेगी शांति?
अपने फेस से कपड़ा हटाकर साजिद आगे कहते हैं- 'मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही और मिलेगी भी कैसे. वो बेचारा साजिद खान 70 साल का था. 'मंदर इंडिया' फिल्म 1957 में आई थी. उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था उसका नाम साजिद खान था. वो 1951 में पैदा हुआ था.मैं 20 साल बाद पैदा हुआ. उन बेचारे की डेथ हो गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति. लेकिन कुछ लोगों ने मेरी फोटो लगा दी. कल रात से मेरे पास कितने फोन और मैसेज आ रहे हैं. मैं नहीं मरा जिंदा हूं आप लोगों की दुआ से.'
खुद शेयर किया वीडियो
साजिद खान ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है. लिखा- 'रेस्ट इन पीस साजिद खान...मैं नहीं.' आपको बता दें, साजिद खान मशहूर कोरियोग्रोफर फराह खान के भाई हैं और खुद भी निर्देशक हैं. कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. इन फिल्मों में 'डरना जरूरी है', 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2', 'हिम्मतवाला' और 'हमशक्ल' है. साजिद खान आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में आए थे. इस सीजन में साजिद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.