trendingNow12340546
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बेजुबान पाकिस्तानी लड़की, बॉर्डर पार कराता हीरो...सलमान खान की फिल्म ने पूरे किए 9 साल; BTS वीडियो

Salman Khan Bajrangi Bhaijaan:सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के 9 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में 9वीं एनिवर्सरी पर मेकर्स ने BTS वीडियो रिलीज किया है. जहां सलमान खान के साथ साथ करीना कपूर की भी झलक देखने को मिलती है.  

.सलमान खान की फिल्म ने पूरे किए 9 साल
.सलमान खान की फिल्म ने पूरे किए 9 साल
Varsha|Updated: Jul 17, 2024, 07:16 PM IST
Share

सलमान खान के करियर में वैसे तो कई हिट फिल्में शामिल हैं. मगर आज ‘बजरंगी भाईजान’ की 9वीं एनिवर्सरी है. जिसे मेकर्स ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर बीटीएस वीडियो भी सामने आया है जहां फिल्म के प्यारे प्यारे सीन देखने को मिले हैं. 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा पसंदीदा और सफल प्रोजेक्ट्स में से एक है. जो कि बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी.

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी बजरंगी भाईजान की कहानी हो या गाने सबकुछ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं करीना और सलमान खान की परफॉर्मेंस सेने भी लोगों का दिल जीता था. चलिए दिखाते हैं फिल्म का बीटीएस वीडियो.
 
‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी
यह फिल्म पवन (सलमान खान) की कहानी बताती है जो एक हनुमान भक्त है. वह एक सफर पर निकलता है ताकि एक बेजुबान पाकिस्तानी लड़की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) उसे मिलती है. वह तमाम मुश्किलों का सामना करता है ताकि कैसे भी करके मुन्नी को उसके परिवार के पास वापस पहुंचा सके. वह बॉर्डर के उस पार जाने के लिए भी खूब मशक्कत करता है. एकदम नई और अनोखी कहानी को खूब पसंद किया गया था.

करोड़पति है ये टीवी एक्ट्रेस, काजल-लिपस्टिक बेचकर खड़ी की 820 करोड़ की कंपनी, विदेशी बिजनेसमैन से रचाई शादी

 

‘बजरंगी भाईजान’ ने तोड़े थे रिकॉर्ड
जब ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी, तब इसे फैंस से खूब प्यार मिला, फैंस के साथ साथ क्रिटिक्स से भी इसे सराहना मिली थी. सलमान खान के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दम को दिखाते हुए ‘बजरंगी भाईजान’ 2015 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक बन गई. प्रीतम द्वारा कंपोज इसके खूबसूरत म्यूजिक ने फ़िल्म की सफलता को और बढ़ावा दिया, और इसकी अपील का अहम हिस्सा बन गया.

Read More
{}{}