trendingNow12696286
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'कंगना रनौत की बेटी आएगी तो...' रवीना की बेटी की बात करते हुए ये क्या कह गए सलमान खान, नेपोटिज्म पर कस दिया ताना

Nepotism को लेकर सलमान खान ने बेबाकी से बात की. एक्टर ने कहा कि कोई भी सेल्फ मेड नहीं है. इसके साथ ही कंगना रनौत को लेकर ऐसी बात कही दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.

सलमान खान और कंगना रनौत
सलमान खान और कंगना रनौत
Shipra Saxena|Updated: Mar 27, 2025, 02:22 PM IST
Share

Salman Khan on Nepotism: सिनेमाजगत में नेपोटिज्म का मुद्दा कई बार उठ चुका है. इसे लेकर बड़े-बड़े सितारों ने जवाब दिया तो कई बार कुछ सवालों के जवाब को एक्टर्स ने इग्नोर कर दिया. हाल ही में सलमान खान 'सिकंदर' फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान दबंग खान ने कई मुद्दों पर बात करते हुए नेपोटिज्म पर भी बात की.वहीं एक्टर ने बातों ही बातों में एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि वो मिनटों में वायरल हो गया.

नहीं है कोई सेल्फमेड
सलमान खान ने इस इवेंट के दौरान हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब दिया. जब नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि 'यहां पर कोई भी सेल्फमेड नहीं है. मैं इसमें विश्वास नहीं रखता हूं. ये एक टीमवर्क होता है. अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आए होते तो मैं वहां पर किसानी कर रहा होता. ये उनका फैसला था जिसके लिए रास्ता तय किया.'

मुझे ये पसंद है...
एक्टर ने आगे कहा- 'मेरे पिता यहां फिल्मों के लिए आए थे. अब मैं उनका बेटा हूं. ऐसे में मेरे पास दोनों ऑप्शन थे. मैं या तो वापस लौट जाता या फिर मुंबई में रहता. लोग बात के लिए नए-नए शब्द लाते हैं. जैसे इस चीज के लिए आप नेपोटिज्म शब्द का इस्तेमाल करते हैं.मुझे ये पसंद है.'

'जब इतनी गंदी पिक्चर्स...' सलमान खान ने फ्लॉप होती फिल्मों का इस पर फोड़ा ठीकरा, बोले- गलत रीजन के लिए

कंगना पर कसा तंज

इसी दौरान एक्टर ने रवीना टंडन की बेटी के डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया. सलमान ने सवाल पूछने के बाद जवाब देते हुए गलती हुई रवीना की जगह कंगना का नाम सुन लिया. इसके बाद जो कहा वो बयान मिनटों में छा गया. एक्टर ने कहा- 'क्या कंगना की बेटी आ रही है?' एक्टर से दोबारा रवीना की बेटी को लेकर सवाल किया गया. इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा- 'अब कंगना रनौत की बेटी आएगी तो फिल्में करेगी या फिर राजनीति ज्वॉइन करेंगी.' सलमान खान का ये जवाब कंगना रनौत पर कमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो अक्सर बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को लेकर कई बार बयानबाजी कर चुकी हैं. 

 

 

Read More
{}{}