Sooraj Pancholi On Salman Khan: सलमान खान ने इंडस्ट्री में कई लोगों की जिंदगी संवारी है. हालांकि, उस मौके का फायदा उठाकर सितारे दर्शकों को कितना इम्प्रेस कर पाते ये तो उन्हीं के टैलेंट पर निर्भर करता है. करियर संवारने वाले कलाकारों की इस लिस्ट में एक नाम सूरज पंचोली का भी शुमार है, जिन्होंने 2015 में फिल्म 'हीरो' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि, सूरज अक्सर सलमान के लिए आभार जरूर जताते रहते हैं. जब सूरज की ये फिल्म आई थी उस समय वह जिया खान सुसाइड केस में गंभीर आरोपों का सामना कर रहे थे. इस केस के बाद लगभग पूरी इंडस्ट्री ने सूरज से किनारा कर लिया था, लेकिन तब भी सलमान उनके साथ खड़े थे, इस बात का सूरज पर गहरा असर भी पड़ा.
सूरज ने की सलमान की तारीफ
हाल ही में एक बार फिर से सूरज पंचोली ने सलमान के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि सलमान को उनकी दयालुता और उदारता ने उन्हें इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक बना दिया है. सूरज ने इस दौरान यह भी खुलासा किया सलमान के घर हर किसी के लिए खुला रहता था. उन्होंने कहा, 'पहले उनका घर सचमुच सबके लिए खुला रहता था. दरवाजे पर ताला तो होता था, लेकिन इसका कभी इस्तेमाल नहीं किया जाता था.
सलमान के प्रोटीन शेक्स भी कर सकते थे इस्तेमाल
सूरज ने आगे कहा, 'अगर आप उनके घर में कुछ खाना चाहते हैं या फ्रिज खोलकर कुछ लेना चाहते हैं तो आपको कोई इसके लिए नहीं रोकेगा. इतना ही नहीं, आप उनके प्रोटीन शेक या विटामिन तक ले सकते थे. कोई कुछ नहीं कहता था.' सूरज ने सलमान के मेहमान नवाजी के अंदाज की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनके घर में कभी किसी मेहमान को बाहरी जैसा महसूस नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'कई बार ऐसा होता था कि सलमान सुबह उठते थे, किसी को घर में देखते थे और बस इतना कहते, ‘अरे, तुम आए हो, खाना खाया?’ फिर बिना किसी को परेशान किए चुपचाप अपनी रुटीन के कामों में लग जाते थे. उनका घर वास्तव में बहुत छोटा सा है.'
सेट पर भी रहता है ऐसा ही बर्ताव
सूरज ने बताया कि सिर्फ घर में ही नहीं, बल्कि फिल्मों के सेट पर भी सलमान खान सभी के साथ ऐसा ही बर्ताव रखते हैं. एक्टर ने कहा, 'यह बात तो कई लोग कह चुके हैं और यह सच है कि जब सलमान के लिए खाना आता है, तो वह सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि पूरी यूनिट के लिए होता है. यह खाना उनके घर से आता है और बहुत कम लोग जानते हैं कि यह सबके लिए होता है. आप प्लेट उठाकर खाना खा सकते हैं और कोई मना नहीं करता.'
सलमान का जिम भी इस्तेमाल करने की थी आजादी
सूरज ने सलमान के जिम की सुविधा को लेकर भी तारीफ करते हुए कहा कि वह अपना जिम सेटअप शेयर करते हैं अगर किसी को वर्कआउट करना हो तो. उन्होंने कहा, 'उनका जिम भी ऐसा ही है, चाहे सेट पर हो या कहीं और. कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है और वर्कआउट कर सकता है.' हालांकि, पिछले कुछ वक्त से लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिलने के कारण सलमान खान को हाई सिक्योरिटी में रहना पड़ रहा है. अप्रैल 2024 में उनके मुंबई वाले घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.