Salman Khan New Look: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपकमिंग रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' और अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिवील किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अब सलमान खान ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हल्की दाढ़ी और मूंछ में नजर आ रहे हैं. इस लुक के साथ उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ है. इस फोटो को देखकर लग रहा है कि उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इसलिए भाईजान इस लुक में नजर आ रहे हैं.
भाईजान का नया लुक
भाईजान फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. तस्वीरों को फैंस अपना प्यार दे रहे हैं. सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. इस पोस्टर को फैंस ने काफी पसंद किया था. पोस्टर में सलमान खान के चेहरे पर खून के निशान, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक दिख रही है.
फिल्म का मोशन पोस्टर
अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के पोस्टर को देखने के बाद साफ पता चलता है कि यह फिल्म एक सच्ची लड़ाई की कहानी पर बनी है, जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी. ये जंग भारत की हिम्मत को दिखाती है. पोस्टर में काफी जोश और गर्व दिख रहा है, जो फिल्म में भी देखने को मिलेगा. बता दें कि साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक खतरनाक झड़प हुई थी.
फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड
वहीं अब 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान को एक नए किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 'बैटल ऑफ गलवान' को देखने के बाद फैंस को एक अच्छा अनुभव मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. इस फिल्म को हर एक भारतीय को देखनी चाहिए.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.