trendingNow12670899
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

शाहरुख से पहले सलमान को मिला था 300 करोड़ी 'मन्नत' का ऑफर, अगर पिता सलीम के इस सवाल का दे देते जवाब, तो हाथ से ना निकलती डील

Salman Khan: शाहरुख खान और गौरी खान के घर मन्नत की कीमत आज लगभग 300 करोड़ रुपये है. किंग खान से पहले इस घर का ऑफर सलमान खान को मिला था, लेकिन उनके पिता ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके चक्कर में उनके हाथ ये करोड़ों की डील निकल गई थी. 

Why Salman Khan Reject Mannat Offer
Why Salman Khan Reject Mannat Offer
Vandana Saini|Updated: Mar 06, 2025, 10:26 AM IST
Share

Why Salman Khan Rejected Mannat Offer: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान ने 24 साल पहले 2001 में अपना घर मन्नत खरीदा था, जो आज मुंबई में उनकी सक्सेस का एक सिंबल बन चुका है. ये बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है और हर दिन हजारों की संख्या में फैंस इसे देखने के लिए आते हैं. मन्नत न सिर्फ शाहरुख का घर है, बल्कि ये बॉलीवुड के सबसे मशहूर बंगलों में से एक माना जाता है. 

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये बंगला पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया था. इसके बाद शाहरुख ने इसे खरीद लिया और इसे अपने सपनों का घर बना लिया. सलमान ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने ये आलीशान बंगला क्यों नहीं खरीदा? उन्होंने बताया कि जब उन्हें ये घर ऑफर हुआ था, तब वो अपने करियर की शुरुआत में थे. उन्होंने इस ऑफर के बारे में अपने पिता सलीम खान को बताया. 

क्यों सलमान ने ठुकराया था इसका ऑफर 

तब उन्होंने पिता ने उसने एक ऐसा सवाल किया, जिसका वो जवाब नहीं दे पाए और डील उनके हाथ से निकल गई. उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने इस ऑफर के बारे में अपने पिता सलीम खान को बताया तो उन्होंने उनसे पूछा, 'इतने बड़े घर का क्या करोगे?'. तब सलमान उनके इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे और इसी वजह से उन्होंने इसे नहीं खरीदा. सलमान ने मजाक में बात करते हुए कहा कि अब वो शाहरुख खान से पूछना चाहते हैं कि इतने बड़े घर में वो आखिर क्या करते हैं? 

मीका ने शाहरुख को दी थी 50 लाख की अंगूठी, क्यों किंग खान ने 3 महीने तक अपने पास रखी थी सिंगर की 80 लाख की Hummer?

मन्नत में होगा रेनोवेशन का काम

सलमान फिलहाल अपने परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जो मन्नत के पास ही स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और उनका परिवार फिलहाल मन्नत से बाहर जाने की योजना बना रहा है. इसकी वजह ये है कि बंगले में बड़ा रेनोवेशन का काम होने वाला है. शाहरुख और गौरी ने इस बंगले को अपनी पसंद के मुताबिक डिजाइन कराया है और इसमें समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

मन्नत की खासियत

मन्नत की खासियतों की बात करें तो ये घर करीब 27,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें कुल 5 बेडरूम हैं. हर बेडरूम के साथ अटैच्ड बाथरूम भी हैं. इसके अलावा, इस बंगले में कई गेस्ट रूम, एक शानदार गार्डन, जिम, स्विमिंग पूल और एक पर्सनल थिएटर भी मौजूद है. ये घर अंदर से बेहद खूबसूरत और लग्जरी सुविधाओं से भरा हुआ है. शाहरुख और गौरी ने इसे अपनी पसंद के मुकाबिक बेहद आकर्षक बनाया है.

10 से 15 लोग रह सकते हैं मन्नत में 

अगर सलमान खान ने ये घर खरीद लिया होता, तो उनका पूरा परिवार इसमें आराम से रह सकता था. मन्नत में लगभग 10-15 लोग आराम से रह सकते हैं, जबकि शाहरुख इस घर में अपने परिवार यानी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और दोनों बेटों आर्यन और अबराम खान के साथ रहते हैं. शाहरुख ने इस बंगले को सिर्फ रहने के लिए नहीं, बल्कि इसे एक आइकॉनिक पहचान देने के लिए भी लिया है. आज ये घर शाहरुख खान के फैंस के लिए किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है. 

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}