trendingNow12696998
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

माता-पिता की शादी में मुस्लिम धर्म नहीं, परिवार को इस बात से थी दिक्कत... सलमान खान का बड़ा खुलासा

Salman Khan: इन दिनों अपनी मच अवेटेड अपकमिंग एक्शन फिल्म 'सिकंदर' की प्रमोशन में लगे सलमान खान ने अपने माता-पिता की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दोनों की शादी में धर्म जैसा कोई मुद्दा था ही नहीं, बल्कि उनकी मां सलमा खान के परिवार को उनके पिता सलीम खान की इस बात से परेशानी थी. 

Salman Khan On His Parents Marrige
Salman Khan On His Parents Marrige
Vandana Saini|Updated: Mar 28, 2025, 06:18 AM IST
Share

Salman Khan On His Parents Marrige: सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिकंदर' की प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. सलमान फिल्म की पूरी टीम के साथ प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने माता-पिता (सलीम खान और सलमा खान) की शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया. 

सलमान खान ने बताया कि उनकी मां के परिवार को उनके पिता का फिल्म इंडस्ट्री में काम करना पसंद नहीं था. हालांकि, उनके धर्म से उनको कोई परेशान नहीं थी. सलमान ने बताया कि भले ही उनके माता और पिता अलग-अलग धर्मों से हों, लेकिन उनकी शादी में ये कोई खास मुद्दा नहीं था. असली समस्या ये थी कि उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे. सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी 1970 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों की कहानियां लिख चुकी थी. 

धर्म नहीं ये थी परिवार की असली परेशानी

लेकिन सलमा खान (सुशीला चरक) के परिवार को फिल्म इंडस्ट्री का माहौल पसंद नहीं था. इसलिए उन्होंने इस शादी का विरोध किया था. हालांकि, बाद में दोनों परिवारों ने इस शादी को मान भी लिया था. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए सलमान ने बताया कि उनकी मां के परिवार को फिल्म इंडस्ट्री में उनके भविष्य को लेकर चिंता थी. उन्हें लगता था कि ये एक परमानेंट करियर नहीं है. हालांकि, समय के साथ सलीम खान की सफलता ने सबको गलत साबित कर दिया. 

देश की पहली पैन इंडिया फिल्म, जिसने सिर्फ 30 लाख के बजट में की थी 5 गुना तगड़ी कमाई, 69 साल बाद टूटा था इसका रिकॉर्ड

माता-पिता के बहुत करीब हैं सलमान खान 

उनके लिखी कई मशहूर फिल्मों की कहानियां आज भी बॉलीवुड के लिए यादगार हैं. उनकी शादी के बाद परिवारों के बीच भी रिश्ते सामान्य हो गए और कोई बड़ी समस्या नहीं रही. सलमान खान के फैंस ये बात बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि भाईजान अपने माता-पिता के बहुत करीब हैं और साथ ही अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. फिलहाल वो अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' के साथ फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं, जिसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगदास ने किया है. 

ईद पर धमाल मचाने को तैयार 'सिकंदर'

इससे पहले मुरुगदास ने 'थुप्पक्की' (2012), 'स्पाइडर' (2017) और 'दरबार' (2020) जैसी सुपरहिट तमिल फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने 2008 में 'गजनी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे. ये हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की. 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर शामिल हैं. फिल्म एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर होगी. 

Read More
{}{}