डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जावेद अख्तर और सलीम खान की पूरी फैमिली एक साथ मंच पर नजर आई. ये डॉक्यूमेंट्री हिंदी सिनेमा की सुपरहिट स्क्रिप्ट राइटर की जोड़ी पर है जिसे अमेजन प्राइम लेकर आ रहा है. इस मौके पर सलमान खान ने दिग्गज एक्टर रहे मनोज कुमार को लेकर इशारों ही इशारों में नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना है कि मनोज कुमार ने पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद से फिल्म 'क्रांति' के लेखन का श्रेय छीन लिया.
मंगलवार को सलमान खान ने पिता सलीम खान और जावेद अख्तर के हिंदी सिनेमा में योगदान को लेकर बातचीत की. इसके बाद से साल 1981 में आई 'क्रांति' के श्रेय की बहस छिड़ गई है. अब 43 साल बाद सलमान और फरहान अख्तर ने इसे लेकर कुछ कहा है.
मनोज कुमार ऐसा कहा करते थे
हुआ ये कि फरहान अख्तर ने बताया कि जावेद अख्तर की फेवरेट फिल्म 'क्रांति' रही है. इसी बीच सलमान खान कहते हैं कि इसका श्रेय मनोज कुमार छीनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इनको बताता हूं और फिर ये दोनों वही अगले दिन लिखकर लाते हैं.'
'क्रांति' को लेकर विवाद
सलमान खान ने दावा किया कि मनोज कुमार कहते थे कि 'क्रांति' फिल्म की पटकथा उन्होंने लिखी. 'क्रांति' फिल्म के पोस्टर के अनुसार, इसकी कहानी और पटकथा का श्रेय सलीम-जावेद को दिया गया, जबकि डायलॉग का श्रेय मनोज कुमार को दिया गया. मालूम हो, इस फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ मनोज कुमार ने इसका डायरेक्शन भी किया था.
सलमान खान ने बताया आखिर क्यों कोई नहीं बन पाया सलीम-जावेद
सलमान ने स्क्रिप्ट राइटर की दिग्गज जोड़ी सलीम-जावेद की तारीफ करते हुए कहा कि इस जोड़ी ने बड़े पर्दे के लिए कहानियां लिखने के लिए अपनी जिंदगी के अनुभवों से प्रेरणा ली. इस बात से ये भी साफ होता है कि आखिर क्यों सलीम-जावेद के बाद कोई ऐसा नाम हासिल क्यों नहीं कर पाया. सलमान ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने जीवन से कहानियों की प्रेरणा लीं और उसे अपने सिनेमा में डाल दिया. बाकी लेखकों ने जो किया, वह यह था कि सिनेमा से उठाकर सिनेमा में डाला.’’
मैं गे हूं और लड़कों में इंटरेस्ट है... उस एक्टर की कहानी, जिसने खड़ी की 2500 करोड़ की कंपनी
इस गाने के साथ तारीफ
सलमान खान ने साल 1981 में आई फिल्म 'क्रांति' की स्क्रिप्ट की तारीफ करते हुए इसे 'चना जोर गरम' कहा. 'चना जोर गरम' मनोज कुमार, दिलीप कुमार और हेमा मालिनी की'क्रांति' के एक पॉपुलर गाने का टाइटल है. बता दें, 'एंग्री यंग मेन: द सलीम-जावेद स्टोरी' 20 अगस्त, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.