trendingNow12485027
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सोहेल खान से तलाक के 2 साल बाद सीमा सजदेह को इस चीज का हो रहा पछतावा, बेटा भी है खफा

Sohail Khan की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने वेब सीरीज में अपनी निजी लाइफ को लेकर खुलकर बात की. सीमा ने कहा कि उन्हें अपने एक फैसले का पछतावा होता है. जिसकी वजह से उनका बेटा भी नाराज है.

निर्वाण, सीमा सजदेह और सोहेल खान
निर्वाण, सीमा सजदेह और सोहेल खान
Shipra Saxena|Updated: Oct 23, 2024, 04:00 PM IST
Share

Seema Sajdeh on Divorce With Sohail Khan: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने शादी के 24 साल बाद तलाक लिया था. सोहेल और सीमा की शादी 1998 में हुई थी और दोनों साल 2022 में अलग हो गए. सीमा फैशन डिजाइनर हैं और 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आई थीं. इस शो में सीमा ने बताया कि तलाक के बाद लिए उनके फैसले से उनका बेटा और करीबी दोस्त नाराज हो गई थीं. जानिए ये फैसले क्या थे जिसकी वजह से बेटे ने अपनी मां से ही मुंह मोड़ लिया.

ब्रांदा वाले घर में हो गई थीं शिफ्ट
'फैबुलेस लाइव्स वर्सेज वाइव्स' वेब सीरीज में सीमा सजदेह ने अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए. सीमा ने कहा कि 'सोहेल से तलाक के बाद उन्होंने बांद्रा वाला अपना घर छोड़ दिया. वो दूसरे घर में शिफ्ट हो गईं. उनका बांद्रा वाला घर सोहेल खान के घर से बस कुछ कदम ही दूर था. लेकिन उनका ये फैसला उनके बच्चों को पसंद नहीं आया और ना ही उनकी करीबी दोस्त महीप कपूर को. सीमा ने कहा कि वो अपने पिता सोहेल के घर पर ही ज्यादा वक्त बिताते हैं और उनके साथ नहीं रहते हैं.'

 

'हमारे परिवार को सिर्फ इतने रुपये मिले....', देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' पर बोलीं बबीता फोगाट

 

 

संजय कपूर की बीवी हो गई थीं नाराज
इस सीरीज में सीमा ने कहा कि 'उन्हें अपने इस फैसले पर अब पछतावा होता है. यहां तक कि उनकी दोस्त महीप कपूर भी उनसे नाराज हो गई थीं. नीलम इस बारे में कहती हैं कि वो लोअर परेल में शिफ्ट हो गई. मैंने उससे कहा था कि ऐसा ना करो. तुम जानती हो तुम्हारे दोस्त यहां है. तुम्हारा काम यहां है. निर्वाण अमेरिका से लौटा है और बस अब तुमसे कुछ कदम की दूर पर ही रहता है. सीमा ने कहा उनके बेटे ने भी दूसरे घर में शिफ्ट होने से नाराज हो गया था. उसका कहना था कि आपका बांद्रा में होना बस चंद कदम दूर होना ही था. आपसे ज्यादा करीब थे और रोज मिल सकते थे.'

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Read More
{}{}