trendingNow12693257
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सलमान खान के 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग काम करने वाले बयान पर फूटा सिंगर का गुस्सा, कहा- 'ये कैसा कचरा...'

Sona Mohapatra on Salman Khan​: बॉलीवुड भाईजान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सलमान खान 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका संग काम कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने एज गैप पर पर बयान दिया था, जिस पर सिंगर भड़क गई हैं.   

Salman Khan Statement With Rashmika Mandanna Age Gap
Salman Khan Statement With Rashmika Mandanna Age Gap
Kajol Gupta |Updated: Mar 25, 2025, 10:20 AM IST
Share

Salman Khan Statement With Rashmika Mandanna Age Gap: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का काफी बज बना हुआ है. यह फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को दस्तक देने वाली है. फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी धमाल मचाने वाली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान से रश्मिका मंदाना के साथ उम्र के अंतर पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने जो जवाब दिया, वह एक सिंगर को पसंद नहीं आया और वह भड़क गईं. 

सलमान खान ने दिया था ये जवाब 
दरअसल, सलमान खान ने रश्मिका मंदाना के साथ एज गैप के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि 'जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है तो तुम्हें क्या परेशानी है. भाईजान ने आगे कहा कि वह रश्मिका की शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे तो भी शायद हम सब काम कर रहे होंगे. शायद मैं हीरोइन की बेटी के साथ भी काम करुंगा.' इस बयान के वायरल होने के बाद बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर सिंगर सोना मोहपात्रा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

भाईजान पर भड़कीं सिंगर 
मशहूर सिंगर सोना मोहपात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि 'हीरोइन और हीरोइन के बाप को कोई दिक्कत नहीं है. जब उनकी शादी हो जाएगी... 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ लीड रोल प्ले करने पर ये कैसा कचरा जवाब है. भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पितृसत्ता को ये एहसास नहीं है कि भारत अब बदल चुका है.'

Read More
{}{}