trendingNow12834896
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

59 की उम्र में सलमान निभाएंगे 37 साल के फौजी का किरदार, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए छोड़ी शराब और...

Salman Khan: इन दिनों सलमान खान अपनी नई अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं, जिसमें वो एक 37 साल के फौजी का किरदार निभाने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस रूटीन में काफी बदलाव किया है. साथ ही वो काफी भारी-भरकम ट्रेनिंग ले रहे हैं. 

59 की उम्र में सलमान निभाए के 37 साल के फौजी का किरदार
59 की उम्र में सलमान निभाए के 37 साल के फौजी का किरदार
Vandana Saini|Updated: Jul 11, 2025, 06:30 AM IST
Share

Salman Khan Battle Of Galwan: सलमान खान इन दिनों अपनी नई अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके लिए वो जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक फौजी (कर्नल संतोष बाबू) के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसके देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. फिल्म की कहानी लेह की खतरनाक पहाड़ियों में सेट है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 59 साल के सलमान ने एक पर्सनल ट्रेनर रखा है. 

साथ ही एक सख्त फिटनेस रूटीन भी बनाया है, ताकि वे किरदार के हिसाब से खुद को ढाल सकें. उन्होंने शराब से पूरी तरह दूरी बना ली है और कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें भी लगभग छोड़ दी हैं. ‘सिकंदर’ के एक्सपीरियंस के बाद सलमान ने अपने फिटनेस रूटीन में काफी बदलाव किए हैं. अब वो फैट घटाने और फिजिकली ज्यादा फिट दिखने के मिशन पर निकल पड़े हैं, जिसके के लिए वे इन दिनों काफी मेहनत कर रहे हैं. 

फिल्म के लिए सलमान ने बदला रूटीन

खास बात ये है कि उनका वर्कआउट सिर्फ जिम तक सीमित नहीं है, बल्कि वो हाई-प्रेशर चैंबर में भी ट्रेनिंग कर रहे हैं जो लेह की ऊंचाई को महसूस कराने के लिए बनाया गया है. इससे शरीर को ऊंचाई में काम करने की आदत पहले से पड़ सके. सलमान खान की डाइट भी पूरी तरह बदल चुकी है. उन्होंने जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे सभी चीजें छोड़ दी हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. 

ये है बॉलीवुड का सबसे पहला गाना, जिसने 94 साल पहले रखी म्यूजिक की नीव, 40 हजार के खर्च में लाखों की कमाई कर रचा इतिहास

पोस्टर देख फैंस हुए एक्साइटेड 

इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. सलमान इस रोल को लेकर इतने गंभीर हैं कि हर चीज में छोटी से छोटी बात का भी ध्यान रख रहे हैं. हाल ही में सलमान ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें वे एक फौजी की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर खून, मूंछें और हाथ में एक भारी-भरकम रॉड नजर आ रहा है. उनका लुक देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और हर कोई फिल्म की अगली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

इस साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग 

सलमान खान के इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. पोस्टर रिलीज होते ही फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी. ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है. बॉलीवुड बबली की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगस्त से कश्मीर में शुरू होगी. पहले लेह-लद्दाख में शूटिंग होगी, फिर मुंबई और उसके बाद दोबारा कश्मीर में कुछ सीन शूट किए जाएंगे. बता दें, ये फिल्म जून 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत-चीन टकराव पर आधारित है. 

Read More
{}{}