trendingNow12824637
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘हिट एंड रन’ केस के बाद ऐसी थी सलमान खान की हालत, इस शख्स ने खोला राज, बोले- ‘सलीम खान ने फैसला किया..’

Salman Khan: 2004 में 'गर्व' फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ‘हिट एंड रन’ केस में फंस गए थे, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपना काम जारी रखा. इसी बीच उनके पिता सलीम खान ने उन्हें एक सलाह दी था, जिसका खुलासा हाल ही में उनसे जुड़े एक करीबी शख्स ने किया. 

‘हिट एंड रन’ केस के बाद ऐसी थी सलमान खान का हालत
‘हिट एंड रन’ केस के बाद ऐसी थी सलमान खान का हालत
Vandana Saini|Updated: Jul 03, 2025, 12:11 PM IST
Share

Salman Khan Hit And Run Case: हाल ही में एक्टर और फिल्ममेकर पुनीत इस्सर ने हाल ही में बताया कि साल 2004 में जब वो फिल्म ‘गर्व’ बना रहे थे, तब सलमान खान मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उस समय सलमान एक ‘हिट एंड रन’ केस में फंसे हुए थे और उन पर मीडिया की काफी नजर थी. इसके बावजूद सलमान ने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी और काम पर ध्यान दिया. पुनीत ने बताया कि सलमान उस समय परेशान थे. 

लेकिन उनके परिवार ने तय किया कि सलमान को काम पर फोकस करना चाहिए. पुनीत ने सलमान के पिता सलीम खान से हुई बातचीत को भी याद करते हुए बताया कि सलीम साहब ने उनसे कहा था कि सलमान को काम में बिजी रखना चाहिए. उन्होंने पुनीत से कहा कि वो सलमान को समझाएं कि अब सिर्फ काम पर ध्यान देना है. सलीम खान और पूरे परिवार का यही मानना था कि सलमान को अपने प्रोफेशन पर फोकस करना चाहिए. 

काम पर देते थे पूरा ध्यान

इसके बाद सलमान ने फिर से पूरी लगन से काम शुरू किया. पुनीत इस्सर ने बताया कि उस मुश्किल समय में भी सलमान सेट पर काफी प्रोफेशनल थे. वे रोज शूटिंग पर आते, वर्कआउट करते और पूरे मन से एक्टिंग करते थे. उनके चेहरे पर कभी टेंशन नहीं दिखती थी. उन्होंने अपने काम में खुद को पूरी तरह डुबा लिया था. पुनीत ने बताया कि सलमान का मनोबल काफी मजबूत था और वो अपने कम्फर्ट जोन में रहकर काम करते थे.

70 के दशक की वो हसीना, जो 77 उम्र में भी ले रहीं खूबसूरती बढ़ाने के इंजेक्शन, पहचाना कौन?

2002 में लगा था ‘हिट एंड रन’ केस

सलमान खान का ‘हिट एंड रन’ केस साल 2002 में सामने आया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने नशे की हालत में कार चलाई और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई थी और कुछ घायल हो गए थे. ये केस कई सालों तक चला और 2015 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. इस केस के अलावा सलमान खान 1998 में एक और विवाद में फंसे थे. 

काले हिरण शिकार का मामला

फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान उन पर काले हिरण (ब्लैकबक) के शिकार का आरोप लगा था. इस केस में उन्हें 2018 में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन उन्हें दो दिन बाद जमानत मिल गई थी और वे जेल से बाहर आ गए थे. इन दोनों कानूनी मामलों के बावजूद सलमान ने अपने करियर पर ब्रेक नहीं लगाया. उन्होंने लगातार फिल्मों में काम किया और दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी बनाए रखी. उन्होंने कभी भी कैमरे और सेट से दूरी नहीं बनाई. 

Read More
{}{}