trendingNow12719622
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

फुसफुसाहट और शर्म क्यों? पीरियड्स पर बोलीं सामंथा- पुरानी धारणाओं को तोड़ना जरूरी

Samantha ने हाल ही में उस मुद्दे पर बात की जिस पर ज्यादातर लोग बात करने से बचते हैं.एक्ट्रेस ने ना केवल पीरियड को लेकर लोगों की सोच पर बात की बल्कि ये भी बताया कि ये महिलाओं की सेहत के लिए कितना जरूरी है.

सामंथा
सामंथा
Shipra Saxena|Updated: Apr 16, 2025, 09:02 PM IST
Share

Samantha on Periods: अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' के आने के बाद समाज में काफी कुछ बदलाव आ गया. इस फिल्म में समाज के उस मुद्दे को उठाया गया जिसके बारे में ज्यादातर लोग बात करने से बचते थे. या फिर बात करते भी थे तो फुस्फुसाकर. लेकिन भी कुछ लोग ऐसे हैं जो पीरियड के बारे में बात करने से शर्म महसूस करते हैं. इसी को लेकर सामंथा ने बात की.
 
फुसफुसाहट और शर्म क्यों?

न्यूज एजेंसी से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि पीरियड्स के बारे में बातचीत अभी भी शर्म, फुस्फुसाहट और संकोच के साथ की जाती है. 'हम महिलाओं ने बहुत तरक्की कर ली है, बहुत आगे आ गए हैं. फिर भी पीरियड्स के बारे में बात करने की बारी आती है तो अभी भी चुप्पी, फुसफुसाहट और शर्म, संकोच के साथ बात की जाती है.

पुरानी धारणाओं को तोड़ना जरूरी
सामंथा ने पॉडकास्ट टेक20 के एक एपिसोड में न्यूट्रिशनिस्ट राशि चौधरी से बात की थी. उसी बातचीत के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'राशि चौधरी से बात करके मुझे याद पता चला कि इन पुरानी धारणाओं को तोड़ना कितना जरूरी है. हमारे साइकल मजबूत हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे जीवन को हेल्दी करते हैं. यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर शर्मिंदा होना चाहिए या छिपाना चाहिए या, उस मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए. 

पीरियड जरूरी है

पॉडकास्ट के एक एपिसोड में सामंथा ने अपने शरीर, अपने रिश्ते, एंडोमेट्रियोसिस जैसी दुर्बल करने वाली बीमारी और एक महिला होने के नाते आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. सामंथा ने कहा- 'पीरियड्स साइकल हमारे मन और शरीर को कैसे प्रभावित करता है, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें हर गुजरते साल के साथ लगातार सीखते रहना चाहिए. राशि, अपने अनुभव और अपने ज्ञान की गहराई के साथ चीजों को समझाने का एक बहुत ही स्पष्ट तरीका रखती हैं और मुझे खुशी है कि हम साथ मिलकर इस तरह की अच्छी बातचीत कर पाए जो सही मायने में समझने के लिए जरूरी है.'

 

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 के सामने फेल हो गए सलमान और सनी, Sikandar -Jaat को नहीं बचा पाया 'स्टारडम' 

एक्टर से बनेंगी निर्माता
वर्कफ्रंट की बात करें तोसामंथा अपकमिंग फिल्म 'शुभम'के साथ निर्माता की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. सामंथा ने 7 अप्रैल को अपने पहले प्रोडक्शन का टीजर शेयर किया था.उन्होंने लिखा था, 'हमारे प्यार से किया गया छोटा सा काम आपके सामने पेश है. बड़े सपनों वाली एक छोटी सी टीम! हमने इस यात्रा और साथ मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उसके लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं. हम आशा करते हैं कि आपको हमारी फिल्म पसंद आएगी.'

 

इनपुट- एजेंसी

 

Read More
{}{}