Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. सामंथा अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों सामंथा अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों से सामंथा का नाम फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है. दोनों की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के बाद से उनकी डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. इसी बीच फिल्ममेकर राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. चलिए जानते हैं उन्होंने स्टोरी पर ऐसा क्या शेयर किया.
श्यामली की पोस्ट ने खींचा ध्यान
फिल्ममेकर राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामली ने पोस्ट में लिखा था कि 'मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं जो मेरे बारे में सोचते हैं. मुझे देखते हैं, मुझे सुनते हैं, मेरे बारे में सुनते हैं, मुझसे बात करते हैं, मेरे बारे में पढ़ते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं और आज मुझसे मिलते हैं.' हालांकि उन्होंने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उसी दिन सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ फ्लाइट में ली गई सेल्फी पोस्ट की थी और उसके बाद इस नोट ने सभी का ध्यान खींच लिया.
सामंथा राज की तस्वीरों से मची सनसनी
एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. एक तस्वीर में सामंथा राज निदिमोरु और फिल्म के बैनर के सामने शुभम की बाकी टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर फ्लाइट में ली गई सेल्फी है, जिसमें सामंथा ने राज के कंधे पर अपना सिर टिकाया हुआ था. जिसने सभी का ध्यान खींचा. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी तस्वीरों ने सबको हैरान कर दिया.
कौन हैं राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी?
हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि राज सामंथा को डेट कर रहे हैं या नहीं, लेकिन इन अफवाहों ने राज की पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में ला दिया है. इन अफवाहों के बीच राज की पूर्व पत्नी श्यामली डे भी चर्चा में आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज और श्यामली ने साल 2015 में शादी की थी, लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.