trendingNow12833491
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सामंथा ने राज निदिमोरु संग शेयर की PHOTOS, तो फिल्ममेकर की बीवी ने पोस्ट कर लिखा- ‘मैं पहले भी इससे गुजर चुकी हूं..’

Raj Nidimoru Wife: हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर निर्माता राज निदिमोरु के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद अब राज निदिमोरु की पत्नी ने एक अपने इंस्टग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

राज निदिमोरु की पत्नी ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
राज निदिमोरु की पत्नी ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
Vandana Saini|Updated: Jul 10, 2025, 06:14 AM IST
Share

Raj Nidimoru Wife Cryptic Post: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों फिल्ममेकर राज निदीमोरू के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार फिल्ममेकर के साथ सोशल मीडिया कोई न कोई पोस्ट या फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं, जिसको लेकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में किसी ने भी इन खबरों पर न तो हामी भरी है और न इनकार किया है. 

हाल ही में सामंथा ने अमेरिका के डेट्रॉइट शहर से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिनमें उनके साथ राज भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या सच में दोनों के बीच कुछ चल रहा है? इन्हीं तस्वीरों में एक फोटो में राज सामंथा के कंधे पर प्यार से हाथ रखे नजर आए और दोनों साथ में चलते हुए दिखे. दूसरी तस्वीर में वे एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. 

राज की पत्नी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट 

इस फोटो में राज और सामंथा एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आए. सामंथा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में 'Detroi' लिखा. इसी बीच अब फिल्ममेकर राज निदीमोरू की पत्नी श्यामली डे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो सबकी का ध्यान खींच रहा है. उन्होंने लिखा, 'Been there. Done that' यानी 'मैं पहले भी इससे गुजर चुकी हूं'. इस पोस्ट को लोग राज-सामंथा से जोड़कर देख रहे हैं.

4 मिनट 32 सेकंड का वो सुपरहिट गाना, जिसने इंटरनेट पर मचा रखा तहलका, हर दूसरा यूजर बना रहा रील, बना नंबर 1

तेजी से वायरल हो रहे राज की पत्नी के पोस्ट 

इसके अलावा श्यामली ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें अर्जुन और कृष्ण के संवाद का जिक्र है. अर्जुन पूछते हैं, 'अगर जीत या हार मायने नहीं रखती, तो क्या मायने रखता है?'. इस पर कृष्ण जवाब देते हैं, 'धर्म ही सबसे अहम है'. इसी के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक लिस्ट थी जिसका टाइटल था, 'Life’s great golden rule' यानी 'जिंदगी का सबसे बड़ा और जरूरी नियम'. जो तेजी से वायरल हो रही हैं. 

राज और सामंथा की पर्सनल लाइफ 

बता दें, राज निदीमोरू मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके का हिस्सा हैं. उन्होंने सामंथा के साथ पहले 'द फैमिली मैन' और फिर 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है. इन दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें तभी से हवा पकड़ रही हैं. हालांकि, इन खबरों पर अभी तक ना तो सामंथा और ना ही राज ने कुछ कहा है. राज पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी श्यामली से उन्हें एक बेटी भी है. वहीं, सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक हो चुका है. 

Read More
{}{}