Sandeep Reddy Vanga New Films: संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड फिल्म एनिमल के सीक्वल का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है. एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क (Animal Park) की अनाउंसमेंट के साथ-साथ संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की जोड़ी ने दो नई फिल्में भी अनाउंस की हैं. जी हां...अब संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) और भूषण कुमार की जोड़ी ने 3 नई फिल्में लाने का फैसला किया है, जिसमें से एक एनिमल सीक्वल भी रहने वाला है.
किन दो सुपरस्टार के साथ फिल्में ला रहे संदीप-भूषण?
एनिमल (Animal Total Collection) की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद टी-सीरीज ने मंगलवार को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga Movies) एनिमल पार्क के अलावा दो नई फिल्मों के लिए भी साथ आएंगे. जिसमें से एक प्रभास की स्पिरिट होगी. तो दूसरी 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन के साथ बनाई जाएगी. जिसका अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी चर्चा भी सामने आ रही है कि संदीप-भूषण कुमार की जोड़ी एनिमल की फ्रेंचाइजी शुरू कर सकती है. हालांकि इसपर मेकर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
It's a partnership built on trust, fueled by creative freedom, and fortified by an unbreakable bond. Producer Bhushan Kumar and Director #SandeepReddyVanga unveil the next cinematic wonders—Prabhas' Spirit, Animal Park, and an Allu Arjun saga—the chapters that follow the… pic.twitter.com/kSAVQhICCW
— T-Series (@TSeries) December 19, 2023
क्या है प्रभास की स्पिरिट की कहानी?
संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga Animal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने बताया था कि स्पिरिट का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है. और वह अगले साल के सितंबर तक शूटिंग शुरू करने के बारे में प्लान कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म स्पिरिट एक तेलुगु पैन इंडियन फिल्म होगी. साथ ही साथ यह एक वॉयलेंट कॉप एक्शन होगी, जिसे टी-सीरीज के बैनर तले बनाया जाएगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.