Sanjay Dutt Bollywood Films: संजय दत्त 'भूतनी' फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म में एक्टर के साथ मौनी रॉय (Mouni Roy) चुड़ैल के रोल में है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान संजय दत्त ने पिछले दशकों में फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर बात की.एक्टर का मानना है कि उनके समय में इतनी सुविधाएं नहीं होती थीं,जितनी आज के समय में एक्टर्स को मिली हुई हैं.
सभी सितारे हैं टैलेंटेड
संजय दत्त ने अपकमिंग फिल्म 'भूतनी' में काम करने वाले अपने युवा पीढ़ी के सह-कलाकारों पर बात की और उन्हें टैलेंटेड बताया. एक्टर ने कहा- 'फिल्म में सभी यंग एक्टर्स बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें इसलिए चुना गया है, क्योंकि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन दिया. आज के सितारों को यह फायदा है कि उनके पास एक तैयार की गई स्क्रिप्ट होती है और उनके संवाद उन्हें पहले ही बता दिए जाते हैं.'
नहीं थी ये सुविधा
उन्होंने आगे बताया,'हमारे पास वह सुविधा नहीं थी.आज के समय में इंडस्ट्री बहुत अलग तरीके से काम करती है. आज के एक्टर्स के पास बहुत सी सुविधाएं हैं,चाहे वह शॉट्स के बीच वैनिटी वैन में आराम करना हो या कुछ और,हम अपने समय में बहुत अलग तरीके से काम करते थे.'
'खूबसूरती की खान' हैं कपूर खानदान की ये बेटियां,हुस्न ऐसा कि पूरा बॉलीवुड इनके सामने है फीका
1 मई को आएगी मूवी
इससे पहले संजय दत्त ने 'द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर 'भाई'और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म में काम करने की बात कही थी. एक्टर ने यह भी बताया कि यह फिल्म एक एक्शन मनोरंजक फिल्म होगी. इस बीच, 'द भूतनी' के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला ट्रैक 'महाकाल महाकाली' आउट किया था. 'द भूतनी' को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है. हुनर मुकुट और मान्यता दत्त फिल्म के को- प्रोड्यूसर हैं. फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.