Sanjay Dutt Rejected Race 2: 80 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले संजय दत्त ने उस जमाने में बड़े-बड़े कलाकारों की रातों की नींद उड़ा दी थी. एक्टर ने साल 1981 में आई फिल्म रॉकी के जरिए फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और इसके बाद संजय के सामने ऑफर्स की लाइन लग गई. संजय आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने फिल्मी करियर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं. वैसे संजय ने अपने करियर में कई गलतियां भी की हैं. दरअसल संजय ने कई बड़ी फिल्मों को ऑफर को बिना सोचे-समझे ना कहा है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है फिल्म 'रेस 2' का.
'रेस 2' का ऑफर ठुकरा चुके हैं संजय दत्त
बता दें कि मल्टी स्टारर फिल्म 'रेस 2' में जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल प्ले किया था. इस रोल में जॉन को काफी पसंद किया गया. हालांकि वो मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. 'रेस 2' के मेकर्स इस रोल में संजय दत्त को देखना चाहते थे. संजय ने इस रोल को ठुकरा दिया. इसकी वजह क्लियर तो नहीं हो पाई लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि पुरानी कमिटमेंट्स के चलते वह 'रेस 2' के ऑफर के लिए हामी नहीं भर पाए थे.
Box Office Update: तीसरे दिन अजय देवगन की Raid 2 ने पकड़ी रफ्तार, जानें 'जाट' और 'केसरी 2' का हाल
'रेस 2' का बजट और कमाई
बता दें कि 'रेस 2' का डायरेक्शन अब्बास मस्तान ने किया था. सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म का बजट 94 करोड़ था. फिल्म ने साल 2013 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 180.53 करोड़ के आसपास है. वहीं फिल्म के गानों ने तो लंबे समय तक म्यूजिक चार्ट्स में धमाल मचाया. 'बेइंतहा' और 'लत लग गई' जैसे गाने तो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. फिल्म में अमीषा पटेल और बिपाशा बसु ने भी अहम रोल अदा किया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.