Suhani Bhatnagar Death: सान्या मल्होत्रा की निधन की खबर ने इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को भी हिलाकर रख दिया. बीते दिन से लगातार एक-एक कर सभी सितारे इस खबर पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. आमिर खान ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' का हिस्सा बनने के बाद से सुहानी को एक खास पहचान मिली थी. इस मूवी में सान्या मल्होत्रा ने भी काम किया था. ऐसे में उन्होंने अपनी को स्टार की निधन की खबर पर दुख जताया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा.
सुहानी को याद कर सान्या मल्होत्रा हुईं इमोशनल
सुहानी भटनागर के निधन की खबर पर दुख जताते हुए कुछ देर पहले ही सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है. उन्होंने लिखा,"मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सच है. हमारी सुहानी जैसा कोई नहीं था. वह बहुत खास, प्रतिभाशाली थी और हमें बहुत कम उम्र में छोड़कर चली गई.आपकी आत्मा को शांति मिले छोटू. पूजा, पुनीत और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."
ढेर सारे सितारों ने जाहिर किया दुख
पूरी इंडस्ट्री के लिए इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल था कि सुहानी भटनागर अब नहीं रही हैं. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से लेकर, जायरा वसीम, बबीता फोगाट और दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी दुख व्यक्त किया था.
क्यों हुआ सुहानी भटनागर का निधन?
सुहानी भटनागर लंबे समय से बीमार चल रही थीं. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. सुहानी भटनागर डर्मेटो मायोसाइटिस नाम की बीमारी से ग्रस्त थीं. फैंस को उनके निधन की खबर से बहुत दुख पहुंचा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.