trendingNow12654894
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आखिर क्यों सान्या मल्होत्रा ​​की 'मिसेज' के को-एक्टर कंवलजीत सिंह ने उनसे मांगी माफी? बोले- 'नफरत हो गई थी..'

Kanwaljit Singh: सान्या मल्होत्रा और कंवलजीत सिंह की फिल्म ‘मिसेज’ को ओटीटी पर धमाकेदार रिस्पॉस मिल रहा है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है, लेकिन इस बीच कंवलजीत सिंह ने इस फिल्म में अपनी को-एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा से माफी मांगी है, लेकिन क्यों?

Kanwaljit Singh Apologised To Sanya Malhotra
Kanwaljit Singh Apologised To Sanya Malhotra
Vandana Saini|Updated: Feb 21, 2025, 10:27 AM IST
Share

Kanwaljit Singh Apologised To Sanya Malhotra: सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ ने रिलीज के बाद से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर धूम मचा दी है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिल रही है. ये फिल्म मलयालम हिट ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें सान्या मल्होत्रा ने ऋचा नाम की लड़की का किरदार निभाया है. ऋचा एक डांसर बनने का सपना देखती है, लेकिन शादी के बाद उसका सपना टूट जाता है. 

वो घरेलू कामों के जाल में फंसकर अपनी पहचान खोने लगती है. ये फिल्म घरेलू जिंदगी में महिलाओं के संघर्ष और पितृसत्ता की सच्चाई को सामने लाती है. फिल्म में ऋचा के ससुर का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता कंवलजीत सिंह ने हाल ही में फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि फिल्म देखने के बाद उन्हें खुद के किरदार से नफरत हो गई थी. कंवलजीत ने कहा, 'शूटिंग के दौरान मुझे बस इतना याद है कि मैं बहुत सारा खाना खा रहा था'.

कंवलजीत सिंह ने सान्या मल्होत्रा ​​से माफी मांगी

 उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद मैंने चार और प्रोजेक्ट किए और अपने किरदार को भूल गया. लेकिन जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे अपने किरदार की हरकतों से घिन आ गई. मैं तुरंत सान्या के पास गया और माफी मांगी'. कंवलजीत सिंह ने आगे कहा, 'सान्या मेरी बात सुनकर चौंक गई और पूछा कि मैं माफी क्यों मांग रहा हूं. तब मैंने उसे बताया कि मैं भूल गया था कि मेरे किरदार ने फिल्म में उसे कितना परेशान किया था. ये देखकर मुझे बहुत बुरा लगा. सान्या ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया है'. 

हिंदी सिनेमा का वो अभिनेता, जिसने 300 से ज्यादा फिल्मों में निभाए यादगार किरदार, महज 80 रुपये थी पहली फीस; आज भी ताजा है उनकी यादें

बनी ओटीटी पर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 

उन्होंने आगे कहा, 'जब हमने फिल्म देखी, तो हम सभी उसके संघर्ष को देखकर दुखी हो गए थे'. इस फिल्म का प्रभाव दर्शकों पर भी बहुत गहरा पड़ा है. ‘मिसेज’ ZEE5 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई और ये गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. इसकी कहानी ने महिलाओं के दिलों को छू लिया है और वे इसे अपनी ज़िंदगी से जोड़कर देख रही हैं. कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर इसे घरेलू ज़िंदगी की कड़वी सच्चाई दिखाने वाली सच्ची फिल्म बताया है.

फिल्म को दर्शकों का भी मिला अच्छा रिस्पॉन्स 

फिल्म का निर्देशन आरती कदम ने किया है. इसमें सान्या के साथ निशांत दहिया भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को कड़वी सच्चाई, दमदार अभिनय और इमोशनल गहराई के लिए खूब सराहा जा रहा है. फिल्म के कारण महिलाओं में खास चर्चा हो रही है, क्योंकि ये उनकी ज़िंदगी में होने वाली अनदेखी परेशानियों और पितृसत्ता के प्रभाव को साफ तौर पर दिखाती है. बता दें, इस वक्त ये फिल्म ‘मिसेज’ सिर्फ चार्ट्स पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज कर रही है. ये फिल्म एक सशक्त कहानी को दिखाती है. 

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}