trendingNow12601217
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया की 'बीवी' बनने के लिए सारा ने छोड़ दी थी ये चीज, जान हो जाएंगे हैरान

सारा अली खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा ने अपने रोल को प्ले करने के लिए काफी तैयारी की और कड़ी मेहनत की.

सारा अली खान
सारा अली खान
Shipra Saxena|Updated: Jan 14, 2025, 05:50 PM IST
Share

Sara Ali Khan Sky Force: सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा 'स्काई फोर्स' रिलीज को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ. रिलीज के बाद से ही एक्ट्रेस को उनके रोल के लिए काफी तारीफ मिल रही है. सारा ने 'स्काई फोर्स' के लिए खुद को तैयार करने में काफी सारा ने काफी मेहनत की. इस बारे में बात करते हुए प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सारा अली खान सेट पर चुपचाप बैठती थीं और अपनी स्क्रिप्ट को एकांत में पढ़ती थीं. वह सेट पर खुद के मन को भटकाने से बचती थीं ताकि अहम सीन्स के लिए इमोशनल तौर पर सही रहें.'

इस चीज से बना ली थी दूरी

सूत्रों के मुताबिक- 'उनके नजरिए ने उन्हें एक सैनिक की पत्नी की भूमिका में पूरी तरह से ढलने में मदद की. वह कड़ी मेहनत करती थीं कि अपने किरदार को बखूबी निभा सकें. वह सेट पर न तो अपना फोन इस्तेमाल करती थीं और न ही कोई और चीज जिससे उनका ध्यान भटक सके.'

 

 

अपकमिंग फिल्म में सारा अली खान एक वीर सैनिक की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में वह वीर पहाड़िया के द्वारा निभाए गए एक सैन्य अधिकारी की वाइफ के रोल में हैं. इस प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार विंग कमांडर केओ आहूजा के रूप में और उनकी पत्नी के रूप में निमरत कौर नजर आएंगी.

24 जनवरी को होगी रिलीज

फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान, वीर पहाड़िया के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. मैडॉक फिल्म्स और लियो फिल्म्स यूके प्रोडक्शन के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा बनी फिल्म 'स्काई फोर्स' में तनिष्क बागची और जस्टिन वर्गीस ने म्यूजिक कंपोज किया है.

 

2 घंटे 26 मिनट की हॉरर फिल्म, सीने पर पत्थर जैसा होगा महसूस, दिमाग कर लेगी कंट्रोल, खौफ ऐसा 'कॉन्ज्यूरिंग' की भी बाप, 7.4 रेटिंग

ये हैं आने वाली फिल्में

सारा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'स्काई फोर्स' के अलावा सारा के पास अनुराग बसु की अपकमिंग ड्रामा 'मेट्रो इन दिनों' भी है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुपम खेर, अली फजल, केके मेनन, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, राहुल बोस और नीना गुप्ता भी नजर आएंगी. इसके अलावा, आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड ड्रामा भी है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

 

Read More
{}{}